Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खतरनाक… मोटरसायकल टंकी के सामने अचानक निकला नागराज

  • चालक की कुछ समय के लिए थम गई सांस, कूदकर बचाई जान
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – आज रविवार को मैनपुर क्षेत्र में मोटरसायकल के पहिए के भीतर से अचानक नागराज जहरीले सर्प निकला सर्प को मोटरसायकल में देखकर चालक की सांसे थम गई और चलती गाड़ी से कूदकर जान बचाया। यह मामला मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पथर्री का बताया जा रहा है।

एक किसान महेन्द्र अपने मोटरसायकल को सड़क किनारे खड़े कर खेती किसानी के कार्य में लग गया और दोपहर को जब वह खेती किसानी का कार्य कर भोजन करने के मोटरसायकल को चालू कर थोड़ा आगे बढ़ा ही था कि पहिए मडगाड के पास से पहले से घुसे नागराज सर्प अचानक उसके पैर के सहारे पेट्रोल टंकी के पास आ गया। अचानक नागराज को देखकर किसान की सांसे कुछ समय के लिए थम गई और चलती मोटरसायकल से कूदकर जान बचाया। मोटरसायकल गिर जाने के बाद नागराज मोटरसायकल से निकलकर फन फैलाकर सामने बैठ गया और थोड़ी देर बाद जब नागराज खेतो के तरफ गया तो किसान ने मोटरसायकल से घर लौटा हालंकि इस घटना से किसान को सर्प से कोई नुकसान नही हुआ लेकिन चलती मोटरसायकल से कूदने से उसके कोहनी और हाथ में हल्का चोट लगी है।