Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नायब तहसील राममूर्ति दीवान और सरपंच नंद कुमार निषाद ने घर घर जा कर लोगों को टीका लगाने के लिए किया प्रेरित

1 min read

बागबाहरा । 13 मई 2021 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है, इस बात को भलीभांति गांव के लोग समझ रहे हैं, लेकिन अफवाहों के वजह से कुछ लोगो मे हो रही गलत फैमी को दूर करने नायब तहसीलदार व गांव के जनप्रतिनिधि जमीनी स्तर पर उतरकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

ब्लाक बागबाहरा के ग्राम पंचायत डुमरपाली में 13 मई को किया जा राहा टीका करन के लिए 45 वर्ष के उपर के लोगो को टीका लगाने हेतु प्रेरित करने बागबाहरा नायब तहसीलदार राममूर्ति दीवान व ग्राम पंचायत डुमरपाली सरपंच नंद कुमार निषाद आर आई हरीश बेहरा, पटवारी नीरज वर्मा, के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहिका कोशल्या तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनंता शर्मा, भुनेश्वरी कोसरिया व मितानिन, कोटवार ने गांव के 45 वर्ष के उपर के लोगों को घर घर जाकर कोविड 19 से बचने के लिए टीका लगाने के लिए प्रेरित किया।

लोगों ने अपने अपने बाते, नायब तहसीलदार के पास रखी उन लोगो को तहसीलदार ने समझाया कि टीका से बिल्कुल न डरे, टीका बिल्कुल सुरक्षित है। सरकार लोगों को सुरक्षित करने के लिए ही टीका करन किया जा रहा है। अफवाहों में बिल्कुल न आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...