Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस के दावेदारों का नाम आने लगा सामने, बिंद्रानवागढ़ से जनक ध्रुव, सेवन पुजारी, कल्याण कपिल ने दावेदारी पेश की

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में दावेदारी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में पार्टी ने टिकट के दावेदारों से आवेदन आमंत्रित किया है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईच्छुक दावेदार आवेदन पत्र ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी में 17 से 22 अगस्त 2023 तक जमा करेंगे। 24 अगस्त तक सभी ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी में नामो को लेकर मिटिंग की जायेगी।

26 से 29 तक अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी आवेदनों पर विचार करेगी। इसके बाद पेनल तैयार करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा आयेगा।

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर से आवेदन मंगवाने शुरु किए हैं। इसी कड़ी में आज विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक बिंद्रनावगढ़ के तीन दावेदारों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद अध्यक्ष गरियाबंद हाफिज खान को अपना फाम सौपा, जिसमें जनक ध्रुव, सेवन पुजारी , कल्याण कपिल ने आज आवेदन पत्र देकर दावेदारी पेश की है। 18 अगस्त को बिन्द्रानवागढ़़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता और आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनकराम ध्रुव वही दूसरे नंबर पर फाम जमा किया।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमलीपदर के सरपंच सेवन पुजारी ने और लघुवनोपाज संघ गरियाबंद के जिलाअध्यक्ष कपिल कल्याण ने बिन्द्रानवागढ़ से दावेदारी किया है। गरियाबंद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान को कांग्रेस भवन गरियाबंद में फाम सौंपा।

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हफीज खान ने बताया कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से अभी तीन दावेदारों ने अपना आवेदन आज जमा किया है।