भगवान जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर में देवी देवता के आगमन के साथ नंदीघोष रथ पूजन सम्पन्न
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- नीलचक्र में पतित पावन बान ध्वज विधिवत चढ़ा
मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के अमलीपदर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में आज महाप्रभु जगन्नाथ जी का नेत्रोत्सव पुजन वेद मंत्रों पंच ध्वनि के साथ पूजन अर्चना किया। प्रभु के पुजन से पूर्व श्री मंदिर में विराजित मुलतम भगवती मंगला का आगमन हुआ उसके बाद श्री मंदिर के रक्षक हनुमान जी का पुजन अर्चना के बाद गांव के मुख्य देवी मां शीतला , बुड़ाराजा के साथ गांव के देवी देवताओं का पुजारी,झाकर ,बैगा, हजारों की संख्या में समस्त गांववासी का श्री मंदिर में आगमन हुआ।
मंदिर के आचार्य पंडित युवराज पांडेय द्वारा भगवान के नीलचक्र में पतित पावन बान ध्वजा परिवर्तन किया गया। सभी भक्त एक साथ बोल कालिया के जयघोष के साथ भगवान की स्तुति करने लगे और रथ पूजन किया गया। फिर महाप्रभु का भव्य आरती किया गया। उसके बाद महाप्रसाद वितरण किया गया। कल भगवान श्री जगन्नाथ जी बलभद्र सुभद्रा के साथ नंदीघोष रथ पर आरूढ़ हो कर मौसी श्री गुंडीचा रानी के यहां प्रस्थान करेंगे।