नर सेवा ही नारायण सेवा – पाटीदार समाज
1 min readraipur- पाटीदार समाज रायपुर के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण लाक डाउन में दिनांक 29 मार्च से सतत राशन कीट का वितरण किया जा रहा है , जिसमें आज तक 21सौ खाद्यान्न की यानी 33 हजार किलो राशन सामग्री का वितरण किया जा चुका है इसके अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष में ₹2लाख की सहयोग राशि भी पाटीदार समाज द्वारा किया गया, इस कार्य को पाटीदार समाज अगले 3 मई तक सतत रूप से जारी रखने के लिए प्रणबद्ध है ।
श्रम दिवस के इस अवसर पर आज लाक डाउन में रायपुर के लगभग 125 ऑटो चालकों को सूखा राशन कीट एवं सब्जी रायपुर ग्रामीण के विधायक माननीय सतनारायण शर्मा पूर्व विधायक माननीय देवजी भाई पटेल खमतराई थाना के प्रभारी रमाकांत साहू की उपस्थिति में पूर्णता सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए वितरित किया गया रिक्शा चालकों को प्रवेश के समय हेंडसेनेटाइजर से हाथो को सेनेटाइज किया गया उसके बाद मास्क प्रदान कर उनको अपने स्थान पर बैठाया गया, जहाँ पर सोसियल डिस्टेंडिंग दो गज दूरी पर उनकी बैठने की व्यवस्था की गई थी, जहाँ पर पहेले से ही उनके रासन की किट को रख दिया गया था, जो उनको बैठने से पहेले ही प्रदान कर दिया गया और कुछ ही किट को प्रतीकात्मक रूप से अतिथिगणों के करकमलों से प्रदान किया गया ।
साथ ही टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन एवं पाटीदार समाज द्वारा उनके टिंबर मार्केट में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लगभग 15 सौ लोगों के भरण पोषण कर भी बीड़ा भी उठाया गया है, ताकि कर्मचारियों को इस हालत में किसी भी प्रकार से कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े उन्हें समय समय पर राशन एवं आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है, लगभग 200 कर्मचारी टिंबर व्यवसाय में पाटीदार समाज के साथ जुड़े हुए है, हमेशा से पाटीदार समाज अपने कर्मचारियों को अपने परिवार के सदस्य के रूप में मानते है ,
समाज के सदस्यों के अलावा पार्षद सर्व श्री बंटी होरा ,प्रमोद साहू ,सूर्यकांत राठौर ,अंजली राधेश्याम विभाग, तिलक भाई पटेल, गोदावरी साहू टिशू नंद किशोर साहू नागभूषण राव, नारद कौशल ने भी इस सेवा कार्य के लिए पाटीदार समाज के साथ कंधे से कंधे मिलाकर मानव सेवा के कार्य किए तत्परता दिखाई इनके द्वारा समय समय पर सहयोग मिलता रहा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पाटीदार समाज के अध्यक्ष श्री भाणजी भाई पटेल, उपाध्यक्ष श्री मणि भाई पटेल, श्री वीरेंद्र भाई पटेल, महामंत्री श्री वेलजीभाई पटेल,मंत्री श्री शंकर भाई पटेल, श्री जयंती भाई पटेल,कोषाध्यक्ष श्री चंदू भाई पटेल, सह कोषाध्यक्ष श्री वालजी भाई पटेल, युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अशोक पटेल,महामंत्री श्री हरसुख पटेल, उपाध्यक्ष श्री किशोर पटेल, मंत्री श्री नीलेश पटेल, महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति गौरी बेन ,उपाध्यक्ष श्रीमती लीला बेन,महामंत्री श्रीमती नीता बेन,मंत्री श्रीमती रेखा बेन पटेल,टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिएशन के सचिव श्री विनोद भाई दिवाणी,भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री श्री जयंती भाई पटेल,पाटीदार समाज के पूर्व महामंत्री श्री जगदीश भाई पटेल, युवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री जवेरीलाल रामाणी,किरीट सोमजियाणी,हिम्मत मानाणी,किरण पटेल,हितेश पटेल,प्रवीण पटेल एवं गण्यमान्य नागरिक उपस्तिथ थे।