नरेन्द्र मोदी सरकार राहुल गांधी से घबरा रही है: संजय नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फुका पूतला
मैनपुर – केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा सत्ता का दुरूपयोग कर केन्द्रीय एजेंसियो जैसे प्रवर्तन, निदेशालय, सीबीआई, आयकर सहित विभिन्न सवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के विरूद्ध असंवैधानिक रूप से दबाव पूर्वक कार्यवाही करते हुए डराने व दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार देश के हित के लिए लड़ रहा है तो केन्द्र सरकार द्वारा ईडी के माध्यम से सत्ता का दुरूपयोग करते हुए उन्हे परेशान किया जा रहा है यह आरोप लगाते हुए आज शुक्रवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा धरना प्रदर्शन कर जंगी रैली निकाली गई और नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सबसे पहले राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा गया और रैली निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूतला जलाया गया।
इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पूतला जलाने को लेकर झुमा झटकी की नौबत आ गई पुलिस ने पानी डालकर पूतला को बुझाया और छीनकर ले गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से प्रत्याशी रहे एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंग नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, अशोक दुबे, निहाल नेताम, गेंदू यादव, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री गुलाम मेमन, सामंत शर्मा, जन्मजय नेताम, तनवीर राजपूत, नजीब बेग, गुंजेश कपील, हरिश्वर पटेल, विनीत बाघमार, विरेन्द्र राजपूत, रामसिंग नागेश, डोमार साहू, खेलन साहू, जिलेन्द्र नेगी, श्रीराम, भानुप्रताप सिन्हा, जगबंधु सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।