Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कथावाचक आचार्य पंडित युवराज पांडेय पहुंचे गरियाबंद, अनुयायियों ने पुष्प वर्षा व आतिशबाजी के साथ किया भव्य स्वागत

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। आखिरकार गरियाबंद जिले के नगरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है। प्रसिद्ध कथावाचक कथावाचक आचार्य युवराज पांडेय पहुंच गए हैं, जैसे ही महाराज के गरियाबंद आने की खबर लोगों को लगी तो उनके अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह श्रद्धालु उनके स्वागत के लिए रास्ते में खड़े हो गए, जिस रास्ते से वह निकले दोनों तरफ से फूलों की बारिश की गई।

जगन्नाथ प्रेमी ग्रुप ने रायपुर प्रवास पर रहे आचार्य युवराज पाण्डेय जी का तिरंगा चौक में आज भव्य स्वागत किया,कथावाचक आचार्य युवराज पांडेय जैसे ही अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए।

भक्तों ने भव्य स्वागत किया और लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर फूलों की बारिश की। नगर भ्रमण के दौरान आचार्य युवराज पाण्डेय जी का भक्तों ने पुष्प वर्षा और आतिशबाजी से जगह जगह स्वागत किया गया नगर के जगन्नाथ परिवार युवा बल के सभी साथी ने स्वागत पश्चात तिरंगा चौक से नगर भ्रमण करते हुए श्री राम जानकी मंदिर में स्थापित श्री जगन्नाथ स्वामी ,सुभद्रा माता, बड़े भाई बलभद्र स्वामी जी के प्रतिमूर्ति में पूजन अर्चना की गई। आचार्य युवराज पाण्डेय जी के स्वागत में नगर के उनके और अनुयायि भी जुड़े रहे ।