Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एकता ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष कोको पांढी 29 दिसम्बर को मैनपुर पहुंचेेंगे

  • युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत की तैयारी तैयारियाें की जायजा लेने पहुंचे जिला अध्यक्ष संदीप सरकार
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

लंबे समय के बाद गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय मैनपुर नगर में 29 दिसम्बर दिन मंगलवार को युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एकता ठाकुर, एंव युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पांढी दोपहर 12 बजे पहुचेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने और तैयारियो का जायजा लेने आज युवा कांग्रेस गरियाबंद के जिला अध्यक्ष संदीप सरकार मैनपुर पहुंचे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कल आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रणनीति तैयार किया गया।

पहली बार मैनपुर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और इस कार्यक्रम में शामिल होने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी पहुंच रहे हैं, जिसके चलते स्थानीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताआें व कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखनें को मिल रहा है।

युवा कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष संदीप सरकार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मैनपुर तहसील मुख्यालय सामुदायिक भवन में 29 दिसम्बर दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पांढी, राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव सुश्री एकता ठाकुर, मिलिन्द गौतम, प्रवीण कल्ला व कई युवा कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता पहुच रहे हैं। स्थानीय युवा कांग्रेसियों द्वारा मोटर सायकल रैली निकालकर प्रदेश अध्यक्ष व पहुच रहे अतिथियों का जोरदार स्वागत किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी युवा कांग्रेसी व कांग्रेस कार्यकर्ताआें व क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, हेमसिंह नेगी, युवा कांग्रेस मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष शाहिद मेमन, सामंत शर्मा, गौरव बाम्बोडे, निखिल जगत, आयुब रजा, आमीर रजा, नरेन्द्र श्रीवास्तव, नेहाल सिंह नेताम सहित स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल थे और मैनपुर मेें युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा व्यापक रूप से तैयारिया किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *