नेशनल हाईवे 130 सी देवभोग फिर खून से हुआ लाल
- सड़क किनारे मिट्टी व दलदल में बाईक फिसलने से महिला ट्रक के चक्के में दबी, मौत
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – नेशनल हाईवे130 सी मैनपुर देवभोग मार्ग आज शनिवार को फिर खून से लाल हो गया । नेशनल हाईवे में मैनपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर राजापडाव व कोदोमाली के बीच आज शाम 05 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी नगरी सांकरा निवासी आशा साहू मेटाडोर के पहिए में दब जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान आशा साहू ने दम तोड़ दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार नगरी सांकरा निवासी आशा साहू पति मोनिक उम्र 23 वर्ष ,मोटरसाइकिल से इंदागाव के तरफ आ रहे थे और आशा साहू मोटरसाइकिल के पीछे बैठी थी नेशनल हाईवे सड़क किनारे मिट्टी डाल देने से जगह जगह किचड़ व दलदल हो गया है।
मेटाडोर को साइड देने के लिए जैसे ही मोटरसाइकिल को सड़क से नीचे उतारे मोटरसाइकिल के चक्के किचड़ से फिसल गया और आशा साहू सड़क पर गिर गई सामने से आ रहे मेटाडोर के चक्के आशा साहू के पैर के उपर चढ गया जिनसे वहां गंभीर रूप से घायल हो गई। आशा साहू को इलाज के लिए मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सड़क साईड सोल्डर में मिट्टी डाल देने से दुर्घटना बढ़ गई है
मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे में मरम्मत कार्य किया जा रहा है और सड़क निर्माण के ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे साईड सोल्डर में मिट्टी युक्त मुरुम डाल देने से बारिश के साथ सड़क किनारे किचड़ हो गया है। एक वाहन दुसरे वाहन को साईड देने के लिए जैसे ही वाहन सड़क से नीचे उतारते हैं। चक्का फिसल जाने से इन दिनों दुर्घटना घट रही है। यह सड़क सिंगल सड़क है।
रविवार को होगा पोस्टमार्टम, पुलिस ने किया मेटाडोर को जब्त
मैनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया आशा साहू मोटरसाइकिल से अपने परिजन के साथ आ रहे थे। मोटरसाइकिल के चक्का सड़क किनारे फिसल जाने से आशा साहू के पैर में मेटाडोर के पहिए में दब जाने से मैनपुर में ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जुगाड थाना में मेटाडोर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है। रात हो जाने के कारण मृतिका का कल रविवार को पोस्टमार्टम होगा।