Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंग सोरी 13 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। विशेष पिछड़ी कमार भुंजिया जनजाति के मूलभूत बुनियादी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर राष्ट्रीय विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंग सोरी समाज जनों के साथ में 13 मार्च 2023 से गांधी चौक गरियाबंद में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहा है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिग सोरी ने कहा कि वर्षों से हमारी मूलभूत बुनियादी सुविधाओं पर शासन प्रशासन नजरअंदाज कर रही है। हमारी मांग वर्षो से लंबित है समाधान की दिशा में शासन-प्रशासन काम नहीं कर रहे हैं जिनसे विवश होकर समाज जनों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
जब तक मांगें पूरी नहीं होती है। अनवरत भूख हड़ताल जारी रहेगा। जिसका विधिवत ज्ञापन 28 मार्च को प्रशासन गरियाबंद को संप्रेषित कर दी गई है।
उनके मांग निम्नानुसार है 1,सहायक शिक्षक विज्ञान के सत्यापन प्रक्रिया के दौरान अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग में भर्ती किया जा रहा है।
उसे हटाकर विशेष पिछड़ी जनजाति कमार,भुंजिया की भर्ती किया जावे।
2,,शासकीय सेवा में लाभ शिक्षित बेरोजगार कमार जनजाति के युवाओं को आदेशानुसार नियुक्ति किया जावे।
3,,पूरे छत्तीसगढ़ के वंचित कमार,भुंजिया जनजातियों को वन अधिकार पत्र दिया जावे।
4, उड़ीसा में कमार जनजाति के लोगों को ओबीसी वर्ग में शामिल किया गया है उन्हें पुनः वापस विशेष पिछड़ी जनजाति में शामिल किया जावे।
5, ग्राम गोडेना के कमार जन जाति के लोगों को वन विभाग द्वारा उनके झोपड़ी से मारपीट कर उडी़सा भगा दिया गया है उन्हें वापस गोडेना उदन्ती में लाकर बसाया जावे।
6, ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट मे 6 वीं लेकर 12वीं तक बालक बालिकाओं के लिए 50-50 सीटर छात्रावास स्वीकृत किया जावे साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल खोला जावे जिससे पहाड़ियों पर निवास करने वाले बच्चों का अध्यापन अच्छे से हो सके।
7, छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति कमारो द्वारा निर्मित बांस बर्तन को समिति के माध्यम खरीदी कर उनकी राशि का भुगतान किया जावे।
8, आदिम जनजाति कमार समाज के सामाजिक भवन हेतु मैनपुर मुख्यालय में भूमि प्रदान करते हुए सामाजिक भवन की स्वीकृति प्रदान किया जावे।
9, देवधारा जलप्रपात को पर्यटक स्थल घोषित किया जावे।

10, कुल्हाडीघाट से उड़ीसा पहुंच मार्ग जो अधूरा है उसे पूरा किया जावे।

11, राजापडाव क्षेत्र के गौरगांव, मुंडागांव,कोयबा एवं बेहराडीह में बसे कमार जनजाति जो पट्टे से वंचित है उन्हें वन अधिकार पत्र प्रदान किया जावे

12, धमतरी जिला के मुडाकोर (घोरागाँव) मे आदिम जनजाति कमार समाज के लोग सन 1986 से वन भूमि पर कब्जा किया गया है। कब्जा धारियों को वन विभाग जेल दाखिला करता है। उन्हें विधि सम्मत वन अधिकार पट्टा प्रदान किया जावे।

13,, बोतल धारा जलप्रपात को पर्यटक स्थल घोषित किया जावे

14,, बुरजाबहाल में आदिम जनजाति कमार समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण किया जावे

15,, कुल्हाड़ी घाट मे कमार समाज के आराध्य देव बुढा़राजा के मंदिर जो जर्जर स्थिति में है उसे जीर्णोद्धार करते हुए अहाता निर्माण कराई जावे।

16,, जिला गरियाबंद के कमार भूजिंया ग्रामों में पेयजल सुविधा का अभाव है उसे पूरा किया जावे

17,, आदिम जनजाति कमार जाति के लोगों के लिए आरक्षित नौकरी में अन्य जाति के लोग फर्जी कमार बनकर नौकरी कर रहे हैं जिसकी जांच कर फर्जी कमारो को निकालते हुए कमार जनजाति के लोगों को नौकरी दिया जावे।

18,, आदिम जनजाति कमार भुंजिया बस्तियों में सड़क एवं बिजली की सुविधा दिया जावे

19,, आदिम जनजाति कमार भुंजिया गाँव ग्राम सभा को भी सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र दिया जावे।

श्री सोरी ने बताया कि भूख हड़ताल की संपूर्ण जानकारी जिला अधिकारी गरियाबंद के द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को सादर सूचनार्थ कर दिया गया है।