Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य युवराज पांडेय के कार को ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर, बाल बाल बचे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कथावाचक पहुंचे शिकायत करने कोतवाली थाना, क्षेत्र के लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पंडित युवराज पांडेय को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग

गरियाबंद। राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य युवराज पांडेय की कार को ट्रक ने मारी टक्कर।गरियाबंद कुम्हारपारा के पास हुआ हादसा।बाल बाल बचे कथावाचक ने कहा कि यह सातवीं बार हुआ मुझ पर हमला।जांच के लिए कई बार लिखित ज्ञापन भी सौंप चुके है।

आचार्य युवराज पांडे साखरा (बसना) से कथा कार्यक्रम संपन्न कर आज अपने गृह ग्राम मैनपुर विकासखंड के अमलीपदर लौट रहे थे। जैसे ही वे गरियाबंद के कुम्हारपारा के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार ठोकर मार दी। घटना में वाहन के पिछले हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा है, हालांकि राहत की बात यह रही कि आचार्य युवराज पांडे पूरी तरह सुरक्षित हैं।

घटना के बाद आचार्य युवराज पांडे ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि यह उन पर सातवां हमला है। उन्होंने आशंका जताई कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हमला हो सकता है। आचार्य ने बताया कि उन्हें लगातार किसी अज्ञात व्यक्ति या गिरोह से खतरा महसूस हो रहा है और इस संबंध में वे पूर्व में प्रशासन को लिखित शिकायत भी दे चुके हैं।

  • आचार्य युवराज पांडे ने कहा—

“मुझे लगातार भय बना हुआ है। बार-बार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। आखिर कौन है जो मुझ पर हमला करवा रहा है?” घटना के बाद क्षेत्र में चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मामले की गंभीर जांच और कथावाचक को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना दुर्घटना थी या साजिश। हादसे के बाद आचार्य युवराज पाण्डेय शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाना पहुंचे है। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। हादसा है या साजिश पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि पुलिस अब तक मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।

ज्ञात हो कि आचार्य पंडित युवराज पांडेय का कथा कार्यक्रम पूरे प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार चल रहा है। छत्तीसगढ़ी और ओडिशा भाषा उनके जबरदस्त पकड़ होने के कारण उनके कथा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की जन सैलाब उमड़ पड़ता है। छत्तीसगढ़िया महाराज के नाम से वह काफी लोकप्रिय है पंडित युवराज पांडेय जहां भी जाते हैं लोगों को पता चलते ही उनसे मिलने और स्वागत करने लोग उमड़ पढ़ते हैं। सरल स्वभाव मृदु भाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी होने के कारण सभी समाज के लोग उनसे आत्मीयता से जुड़े हुए हैं।

  • महाराज के अनुयायियों ने सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग 

पंडित युवराज पांडेय के वाहन दुर्घटना होने की खबर लगते ही उनके अनुयायियों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और उनमें भारी आक्रोश और गुस्सा देखने को मिल रहा है। साथ ही उनके परिजनों में भी इस घटना के बाद चिंता देखने को मिली।

आचार्य के अनुयायियों ने कहां है कि पंडित युवराज पांडेय पर पूर्व अभी इस तरह के कई बार घटना हो चुकी है यहां एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है इसलिए इसकी गंभीरता से जांच किया जाना चाहिए। छत्तीसगढ़िया महाराज हमारे प्रदेश का शान है इसलिए इन्हें तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराई जाना चाहिए। इस मामले और पूर्व में घटित मामलों की जांच किया जाए। आक्रोशित अनुयायियों ने कहा कि जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई किया जाए। घटना की जानकारी लगते ही जगह-जगह अनुयायियों की भीड़ लगी हुई है। देर रात मैनपुर पहुंचे महाराज जी से मिलने भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं पूरे उनके गृह ग्राम तक उनके पाल-पाल की खबर लिया जा रहा है।