Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नातिया प्रतियोगिता बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने का बेहतर अवसर – हनीफ मेमन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर में मुस्लिम समाज द्वारा बच्चों का नातिया मुशायरा कार्यक्रम के बाद आज पुरस्कारों की लगी झड़ी 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर में मुस्लिम समाज द्वारा पहली बार छोटे छोटे बच्चों का नातिया प्रतियोगिता आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 40 बच्चों ने भाग लिया। पिछले दो दिनों तक नातिया कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के शान में नातिया कलाम पढे़ और देशभक्ति नातिया मुशायरा का भी आयोजन किया गया। देर रात तक इस कार्यक्रम में बडी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए आज मदरसा में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नातिया प्रोग्राम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार और उत्साहवर्धन के लिए मेडल प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौलाना सिब्तैन रजा साहब, ईमाम तौकिर रजा साहब, मैनपुर मुस्लिम समाज के सदर हनीफ मेमन, वली मोहम्मद धन्नाडी एंव समाज के लोग उपस्थित थे। इस दौरान प्रथम एंव द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल, नगद राशि और भारी पुरस्कार की झडी लग गई पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे वही बांकी सभी 40 बच्चो को भी पुस्कार दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना सिब्तैन रजा साहब ने कहा कि मैनपुर में पहली बार बच्चों के लिए नातिया प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किया जाना चाहिए। मैनपुर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हनीफ मेमन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चो में छिपी प्रतिभाए सामने आती है और उनके झिझक दुर होते है। उन्होंने मंच से घोषणा किया समाज के जो भी बच्चे बोर्ड परीक्षाओं 10 वीं 12 वीं और महाविद्यालय में सबसे ज्यादा अंक से उत्तीर्ण होंगे उसे समाज के तरफ से पुरस्कार दिया जायेगा।

मुस्लिम समाज के वरिष्ठ वली मोहम्मद धन्नाडी ने कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा बेहद जरूरी है। मुस्लिम समाज के बच्चो को शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। हमारे बच्चे शिक्षा हासिल कर बेहतर मुकाम पर पहुचे समाज के द्वारा उन्हे हर संभव मदद किया जायेगा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से हाजी रफीक मेमन, हाजी गुलाम मेमन, हाजी शब्बीर मेमन, हाजी सत्तार मेमन, हाजी गफ्फु मेमन, गुलाम रसुल, अहमद बेग, जाहिद रजा, रसीद खान, सद्दाम भट्टी, सिकंदर मेमन, जुनैद रजा,सरफराज मेमन, अहसन रजा, शेख हसन खान, अनीश सोलंकी,गोलूभाई, गुलाम मेमन, अजहर मेमन, अहसन मेमन, रसीद भाई, अब्दुल कादिर, गुलाम मेमन, अज्जू खान,, शेख फकरूद्दीन, फकीरा भाई, अफजल मेमन, अजीज अंसारी, इथू मेमन, जावेद मेमन, आशीफ मेमन, रमजान भाई, हनीफ सोलंकी, आशीफ भाई, फरीद भाई, जमाल खान, शेख अफरोज, रमजान खान फकीरा भाई,शेख हुसैन, साजिद बेग, हजरत अली, मकसूद भाई, दाउद खान, रियाज भाई, ईशुफ भाई, आमीन भाई, इरफान भाई, आकीश खान, बबला भाई, एजाज मेमन, शरीफ खान, जैद रजा, नियाजु भाई, नजीब बेग, पिर मोहम्मद, रियाज भाई, रिजवान बेग, असलम भाई , शकील खान, वकील खान, हनीफ भाई, अमीन भाई, सुल्तान भाई, ईकराम खान सहित बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आसीफ मेमन ने किया।