Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कौमी एकता का प्रतीक नव आनंद कला मंदिर नगरी

1 min read
  • Prakash Jha, Bilaspur

कौमी एकता का प्रतीक नव आनंद कला मंदिर नगरी के
तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार, इस वर्ष भी नव दुर्गा एवं विजयादशमी महोत्सव आयोजन कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न होगा । मातारानी का आकर्षक पण्डाल सजाकर प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित होने वाले इस आयोजन के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है ।इसे सभी जाति और धर्म के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं इस कारण यह एक विशेष स्थान रखता है ।इसे नगर की एकता और भाईचारा के मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया जाता है।

यह महोत्सव इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते संक्षिप्त रूप से मनाया जा रहा है। इसके प्रथम दिवस माता रानी की अगवानी का दृश्य विहंगम ,आकर्षक एवं भव्य होता है। इसका नजारा देखते ही बनता है ।इस अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमें माताएं कलश धारण कर अपनी सहभागिता प्रदान करते हैं हैं जिसका स्वरूप अद्भुत होता है। नई बस्ती माता सेवा दल और पुरानी बस्ती माता सेवा दल के भक्तों द्वारा मधुर जसगीत ढोल मजीरे और करतल ध्वनि साथ माता रानी के प्रति अद्भुत रचना करते हैं।

इस आयोजन में लगातार नौ दिनों तक रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ करता है लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे हैं ।इस अवसर पर मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की जाती है । वस्तुस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करवाने वाले श्रद्धालुओं के नाम से केवल एक ही मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। विजयादशमी के अवसर पर रावण वध का कार्यक्रम भी संपन्न होगा इसके लिए 10 फीट का रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है।इस वर्ष रामलीला का मंचन भी नहीं किया जाएगा ।केवल राम लक्ष्मण और हनुमान का वेश धारण करके कलाकार रावण भाटा मैदान पर पहुंचेंगे और वहां पर पूजा अर्चना के पश्चात रावण वध का कार्यक्रम संपन्न करा दिया जाएगा। इस इस पावन अवसर पर श्री राम नगर परिषद नगरी की सभी 14 रामायण मण्डलियां तन मन और धन से सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

  • नव आनंद कला मंदिर नगरी ने नगर के समस्त नागरिकों , माताओं एवं बहनों को प्रातः 10:00 बजे नगर पंचायत नगरी में माता की अगवानी के लिए आमंत्रित किया है।

इस आयोजन की तैयारी में समिति के अध्यक्ष अनिल वाधवानी कोषाध्यक्ष गजेंद्र कंचन, सचिव शैलेंद्र लाहोरिया, सहसचिव नरेंद्र नाग,उपाध्यक्ष सुरेश साहू, मनोज गुप्ता, होरी लाल पटेल, बलजीत छाबड़ा,ललित निर्मलकर, रवि भट्ट, संजय भंसाली, हनी कश्यप, विकास सोनी मुकेश संचेती ,मार्गदर्शक प्रकाश सोनी नरेश छेदैहा,नगर पुरोहित पंडित ठाकुरीधर शर्मा नगर व्यवस्था समिति नगरी के अध्यक्ष ललित प्रसाद शर्मा ,उपाध्यक्ष माखन भरेवा, सचिव ज्वाला प्रसाद साहू ,कोषाध्यक्ष श्रवण नाग मनोज साहू ,नोहर साहू ,भरत लाल साहू, हेमलाल सेन ,दिनेश साहू ,अमृत साहू ,रामरतन साहू वीर कुमार हिरवानी, अश्वनी यादव, गिरजा शंकर सोम, इतवारी नेताम ,प्रफुल्ल अमतिया, डॉक्टर सुरेश सार्वा, झाडूराम यादव, परसादी राम चंद्रवंशी ,अरुण सार्वा,बृजलाल सार्वा, देवीचंद ढेलड़िया ,बसंत हिरवानी, योगीराज गौर, तिहारू राम मरकाम ,ओम प्रकाश सोम,शिव साहु,कार्तिक पटेल, दुधवन्त भट्ट ,दुर्गेशनंदन शर्मा ,गेंदलाल पटेल, सेमंत पटेल,हिंछाराम सोम,दिलीप साहु,शंकरदेव ,रमेश कश्यप ,झाड़ूराम यादव,शत्रुघ्न समुंद्र ,भानेंद्र साहू ,सुरेश पटेल, ओम प्रकाश पटेल ,बेनीराम टंडन,रवि चिण्डा योगेश साहू ,द्रोण कंचन परसराम पडोटी ,तिलेश सलाम ,गौतम यादव ,प्रभु लाल निषाद आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *