Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गुजराती बंधुओं ने लोकनृत्य रास गरबा व डांडिया संग मनाया नवरात्र उत्सव

Navratri festival celebrated with Dandiya

राउरकेला।मेन रोड के बिरसा डाहर के सामने अप्सरा लौंड्री के पीछे सेवाभावी जालाराम सेवा मंडल व युवा संघ की मेजबानी में गुजराती बंधुओ ने 38वां नवरात्र महोत्सव सोल्लास व श्रद्धपूर्वक मनाया गया। नौ दिनों तक बीड़ी पत्ता गोदाम में गुजरात के पारंपरिक लोकनृत्य रास गरबा व डांडिया के भव्य आयोजन के साथ मां अंबे की आराधना की गई। नौ दिनों तक गुजराती परिवार के युवा समेत हर वर्ग के लोगों ने यहां पहुच कर रास गरबा नृत्य के साथ डांडिया में हर रात नौ बजे से रात एक बजे तक शामिल हो कर अपनी जन्म भूमि व प्रदेश की सोंधी माटी के अहसास के साथ नवरात्र का पालन किया।

Navratri festival celebrated with Dandiya utsav 10

आयोजन कमेटी के सदस्यों की पहल पर कार्यक्रम स्थल पर सुस्वादु व्यंजन की व्यवस्था यहां जुटने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई।गुजराती समाज के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुच कर रास गरबा व डांडिया का लुत्फ उठाया।बीड़ी पत्ता गोदाम में 38वां नवरात्र महोत्सव का पालन हुआ,जाला राम सेवा मंडल युवा संघ की ओर से पारम्परिक रास गरबा व डांडिया का आयोजन हुआ, सेवा मंडल के युवा संघ में कांति लाल कोठारी,किशोर परमार, ललित भाई हिन्दीचा, मिलन मोदी, नीरज बघेला, भावेश पटेल,चेतन बुद्धदेव, सेवा मंडल रजनीकांत भाई वजीर,भूपेन भाई परमार की देख रेख में सभी कार्यक्रम हुआ, मां की लाडली मनभावन कार्यक्रम हुआ, सातवें दिन अंनत ग्रुप ने विशेष रास गरबा पेश किया गया, राधा कृष्ण की थीम पर न्रत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया, गुजराती समाज की महिलाओं में नीता कोठारी,मेघा मेधानी, निकिता वजीर,चान्दनी बघेला, यामिनी पितरोड, रेखा पितरोड,शिखा संघवी,संगीता मेहता,मीरा मोदी ,निशा परमार ने राधा कृष्ण थीम पर मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *