Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

8 लाख के नक्सल दम्पति ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण

Naxal couple of 8 lakh surrendered to police

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती तेलंगाना के कोत्तागुड़म के एसपी सुनील दत्त के समक्ष सोढ़ी नरसिम्हा राव उर्फ मनोज और उसकी पत्नी पोडियम सन्नी ने समर्पण किया। दोनों पर 4. 4 लाख का इनाम घोषित है।

Naxal couple of 8 lakh surrendered to police

दोनों एरिया कमेटी के सदस्य हैं। नरसिंहा राव 2007 में नक्सल संगठन में हुआ था शामिल और 2009 में उसे तेलंगाना स्टेट के नक्सल संगठन के सेक्रेटरी हरिभूषण का गॉर्ड नियुक्त किया गया। बाद में इसे चेरला मंडल में महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया था। 2013 में सुकमा जिले के पूवर्ती और बीजापुर के लँकापल्ली सीआरपीएफ केम्प हमले में इसकी सक्रिय भूमिका रही। इसकी पत्नी पोडियम सन्नी छग ए महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में सक्रिय थी। हिंसा ए मारकाट से आजिज आकर और एसपी भद्रादि कोत्तागुड़म की नीतियों से प्रभावित इस दम्पत्ति ने समाज की मुख्य धारा से जुड़कर शांतिपूर्ण जीवन की ख्वाहिश से किया समर्पण ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *