CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी पर नक्सली हमला, तीन जवान शहीद
- प्रकाश झा रायपुर, बिलासपुर
- सूत्रों के मुताबिक हमले में कई जवान घायल हो गए हैं
रायपुर। छत्तीसगढ़- ओडिशा बॉर्डर पर नौपाडा में CRPF रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सली हमला किया गया है, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए हैं. हमला CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी पर किया गया है. सूत्रों के मुताबिक हमले में कई जवान घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे CRPF की टीम उड़ीसा के नौपाडा जिले में सड़क निर्माण का काम कर रहे लोगों को सुरक्षा देने के लिए निकली थी. लेकिन घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने CRPF टीम पर हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने यह हमला सड़कों को खोलने में लगी टीम पर घात लगाकर किया था, नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की पहचान सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शिशु पाल सिंह, एएसआई शिव लाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।
