गीतांजलि एक्सप्रेस को उड़ाने की नक्सली योजना
1 min readराउरकेला। खुफिया इनपुट ने रेलवे सुरक्षा बल के होश उड़ा दिए हैं। खुफिया सूचना के मुताबिक नक्सलियों की गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की योजना है। इनपुट में पूरी योजना को अंजाम देने की जगह और तारीख भी बताई गई है।
आठ अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक ट्रेन उड़ाने का समय तय किया है।गीतांजलि एक्सप्रेस को यात्री सहित उड़ाने क ी नक्सली तैयारी संबंधी खुफिया जानकारी पर रेलवे सुरक्षा बल के साथ साथ रेलवे अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं। खुफिया विभाग की इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधरपुर के वरिय मंडल सुरक्षा सुरक्षा आयुक्त ने सीनियर डीईएन कोआॅर्डिनेशन, सीनियरडीईई आॅपरेशन और सीनियर डीओएम को पत्र लिखकर खास कदम उठाने के सुझाव दिये थे।जिसके तहत आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस संयुक्त रूप से गीतांजलि एक्सप्रेस व अन्य यात्री ट्रेनों में आरपीएफ की गश्ती बढ़ा दी है। वहीं मोहालीमुरूम के खरसांवा व सिनी में आई एलर्ट जारी करने के साथ ही इस सेक्सन में यात्री ट्रेनों के आगे इंजन का मालगाड़ी को दौड़ाया जा रहा है। ताकि यात्री ट्रेन को नक्सलियों द्वारा किसी तरह का नुकसान नही पहुच सके ।यह ट्रेन राउरकेला होकर गुुजरने के कारण चिंता का विषय बना हुआ है।