Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण युवक की पीट पीट कर बेरहमी से कर दी हत्या

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • मामला मैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमामोरा का

मैनपुर – मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र आमामोरा में नक्सलियों द्वारा मुखबीरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दिया गया। और युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को गांव के नजदीक फैंक दिया साथ ही शव के आसपास नक्सलियों ने पर्चे भी फैंके है। घटना के बाद से ग्राम आमामोरा व आसपास के गांव में एक फिर नक्सली दहशत ग्रामीणों में देखने को मिल रही है। आमामोरा ग्राम के ग्रामीणाें से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आमामोरा निवासी फरसुराम भुंजिया जो खेती किसानी का कार्य करते है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास है कल सुबह गांव के नदी के तरफ दातुन कर नाहने के लिए गया था, लेकिन युवक शाम तक घर नही पहुचा आज सुबह ग्रामीणाें ने गांव के नजदीक युवक फरसुराम भुंजिया की शव को देखा युवक फरसुराम भुंजिया के हाथ पैर बांध दिये गये थे और उनके शरीर को लाटी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दिया गया है।

साथ ही नक्सलियों द्वारा शव के पास पर्चा भी फेका गया था, इसकी जानकारी आज सुबह ग्रामीणों द्वारा मैनपुर थाना में दिया गया। और ग्राम के सरपंच तथा ग्रामीणाें के सहयोग से फरसुराम भुंजिया के शव को शाम 04 बजे मैनपुर पोस्टमार्डम के लिए लाया गया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनका पोस्टमार्डम नहीं हो पाया है। ग्रामीणाें ने बताया कि बेहद दुर्गम पहाडी के उपर बसे ग्राम आमामोरा में फरसुराम भुंजिया खेती किसानी का कार्य करता है साथ ही उसकी पत्नी नगरार में आंगनबाडी कार्यकर्ता है। उनके तीन बच्चे है। कल सुबह नदी में नाहने गया था। उसके बाद से फरसुराम वापस नहीं लौटा।

आज सुबह उसकी शव को गांव के कुछ दुर में देखा गया, जंहा नक्सलियों ने पर्चा फैंका था। और युवक के हाथ पैर बंधे हुए थे साथ ही शरीर में लाठी डंडे से ताबडतोड वार का निशान दिखाई दे रहा है। ग्रामीणाें ने बताया कि गांव में बडी मुश्किल से टैक्ट्रर व्यवस्था कर मैनपुर लाये है लेकिन पोस्टमार्डम देर शाम तक नही होने के कारण ग्रामीणाें को भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम आमामोरा के एक युवक की नक्सलियों के द्वारा हत्या किया गया है। और उसके शव के पास मिले पर्चे से सोनाबेडा, धर्मबांधा, एसडी के एरिया कमेटी द्वारा युवक की हत्या किये जाने की बात सामने आई है।‌फिलहाल सरपंच व ग्रामीणाें के सहयोग से युवक के शव को मैनपुर को लाया गया है, ज़हां पोस्टमार्डम किया जायेगा मैनपुर पुलिस द्वारा हत्या का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *