भारतीय जनता पार्टी लवन का आवश्यक बैठक जिला उपाध्यक्ष तेज राम वर्मा की मुख्य अतिथि में सम्पन्न
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
भारतीय जनता पार्टी मण्डल – लवन की आवश्यक बैठक स्थानीय अग्रवाल काम्प्लेक्स में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला – बलौदाबाजार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा जी एवम सह प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शम्भू सिंह डहरिया जी उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विजय यादव ने की। पार्टी की परंपरानुसार बैठक की शुरुआत भारत माता के तैल चित्र के सम्मुख उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथि सत्कार के पश्चात स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए मण्डल अध्यक्ष विजय यादव ने केंद्र की मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश की भूपेश सरकार की लगभग सभी मोर्चों पर विफल रहने की बात कार्यकर्ताओं से कही।
मुख्य वक्ता तेजराम वर्मा जी ने पार्टी के आगामी 22 और 23 दिसम्बर को आयोजित मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि कार्यकर्ता जीवन मे प्रशिक्षण का महत्व क्या है। एक प्रशिक्षित कार्यकर्ता ही विपक्षी द्वारा की गई गलतियों को पार्टी के लिए अवसर के रूप में परिवर्तित कर सकता है। पार्टी की रीति, नीति स्वम विचार को सही रूप में सही माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता का योग्य प्रशिक्षण अति आवश्यक है।
पूर्व में केवल प्रदेश या जिला स्तर पर ही पार्टी द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था होती थी जिस कारण बहुत कम संख्या में कार्यकर्ताओं को इसका लाभ मिल पाता था , अब पार्टी पूरे प्रदेश के सभी मण्डलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है जिससे अधिकाधिक कार्यकर्ताओं को इसका लाभ मिले व वे सिद्धहस्त हो कर कार्य सम्पादित कर सकें। दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रत्येक दिवस पांच पांच सत्र अतः कुल दस सत्र होंगे जिसमें दस प्रमुख विषयों को निर्धारित वक्ता कार्यकर्ताओं के समक्ष रखेंगे ।
बैठक का संचालन युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत यादव ने किया , बैठक में उपस्थित पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय बाजपेयी , पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव , जिला उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल , जिला महामंत्री किसान मोर्चा गिरधारी वर्मा , पूर्व मण्डल अध्यक्ष रघुराम वर्मा , महामंत्री हेमन्त साहू , अनुपम बाजपेयी , दिलीप बंदे, एस कुमार धीवर , दयाराम पटेल , केशव साहू , श्रीमती विजयलक्ष्मी यदु, जितेंद्र पैकरा , दिनेश कश्यप , प्रेमलाल साहू , डॉ रमैया लाल यादव, डॉ रामकुमार साहू , फुलसाय साहू , छोटेलाल घृतलहरे , नरेश साहू , चंद्रभूषण वर्मा , रामकुमार पैकरा , नीरज यादव , गोविंदराम साहू , रमेश साहू , पुष्कर पटेल , ओमप्रकाश साहू , पंकज अग्रवाल , रोहित साहू , पारस वर्मा , रामनाथ वर्मा , अश्वनी वर्मा , मुन्ना लाल वर्मा , भीम बंजारे , शिव घृतलहरे , मनहरण पटेल , राजेन्द्र मानिकपुरी , लहुतां पटेल , निर्मल वर्मा , सुरेश कुमार वर्मा , बला वर्मा , मनहरण ध्रुव , विजय गोयल , दिलेश्वर वर्मा , धुनिराम साहू , गोवर्धन सेन , बेलाराम वर्मा , भोजराम पटेल , छोटेलाल पटेल , लखनलाल वर्मा , रामप्रसाद साहू , महेंद्र साहू , छबिलाल जांगड़े , योगेश प्रसाद वर्मा , शत्रुहन पैकरा , राकेश कुमार वर्मा , भारत रजक , धनसाय साहू , प्रेमलाल केंवट , रामदास , पुनितराम , दीपक पैंकरा , श्यामा यादव , भाउलाल केंवट , ताराचंद वर्मा , हरीश विश्वकर्मा , राजकुमार साहू , विजयलाल साहू , फत्तेलाल धीवर , बुधेश्वर पैंकरा , जीवन पटेल , केदार वर्मा , बलदाऊ वर्मा , बुधारू वर्मा , ओमप्रकाश वर्मा , परमेश्वर वर्मा , गंगाप्रसाद वर्मा , पीलूराम वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति मे बैठक सम्पन्न हुआ ।