वन्य प्राणियों के सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए आज संकल्प लेने की जरूरत: पी. आर. ध्रुव
- वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत वन विभाग अधिकारी कर्मचारियों ने निकाली रैली
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत आज शनिवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर में सुबह 11 बजे वन विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने मैनपुर नगर में रैली निकालकर लोगों को वन्य प्राणियों की सुरक्षा के संबध में जानकारी दिया साथ ही उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन के निर्देशानुसार वन्य प्राणियों के सुरक्षा के लिए शपथ लिया गया और मोटर सायकल रैली निकालकर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुचकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया|
इस दौरान उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व तौरेंगा के सहायक संचालक पी.आर.ध्रुव ने कहा वन्य प्राणियों की विलुप्त होती प्रजातियों को संरक्षण एवं संवर्धन करना अति आवश्वयक है| ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए शासन द्वारा प्रतिवर्ष वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाता है|उन्होंन कहा बढ़ते भौतिकवाद, अतिक्रमण के कारण वन्य प्राणियों की कई प्रजातिया विलुप्त हो गई है हमें इन विलुप्त होती प्रजातियो का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए आज संकल्प लेने की जरूरत है|
श्री ध्रुव ने आगे कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजकीय पशु वन भैंसा इस मैनपुर के उदंती अभ्यारण्य में मौजूद है जो हम सभी प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है और इसकी संरक्षण और संवर्धन करना हम सब की जिम्मेदारी है| उदंती सीतानदी सहायक संचालक श्री सिदार ने कहा इस क्षेत्र के जंगलो के भीतर कई दुर्लभ प्रजाति के वन्यप्राणी बड़ी संख्या मे पाये जाते है |यह वन्य प्राणी वनो का श्रृंगार है और इसकी रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी बनती है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार साहू, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा, नन्दलाल वेदव्यास, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट सुदर्शन नेताम, वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उदंती फिरोज खान, वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव एंव दक्षिण उदंती श्री रात्रे , नोवा नेचर वेलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष एम सुरज कुमार, ओमप्रकाश , सुमित वर्मा, परमेश्वर डडसेना, धनेश साहू, लोचन राम निर्मलकर, उधोराम ध्रुव , मनन सिंह ठाकुर, पुनाराम साहू, माखन लाल, विरेन्द्र ध्रुव , गोवर्धन सिन्हा, टुकेश्वर यदु, सत्यनारायण प्रधान, रतनलाल यादव, गुलाब सोनी,बरन डोंगरे, मुकेश सिन्हा, चेतन मुरचुलिया, हेमंत पटेल, नितेश कुमार, भोलाराम भागीरथी पटेल सहित बडी संख्या में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एंव ग्रामीणजन रैली में शामिल हुए ।