NEET की काउंसलिंग आज से शुरू
1 min readमेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) आज 28 अक्टूबर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2020) की काउंसलिंग शुरू करेगी. NEET काउंसलिंग 2020 पहले 27 अक्टूबर को शुरू होने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. एक आधिकारिक बयान में बताया गया था, “सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि NEET UG काउंसलिंग 2020 को कुछ तकनीकी कारणों से 28 अक्टूबर 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. काउंसलिंग का नया शेड्यूल जल्द ही MCC वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.”
NEET 2020 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर NEET काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करने के योग्य होंगे.
NEET काउंसलिंग प्रक्रिया में कुल 235 मेडिकल कॉलेज भाग लेंगे. NEET 2020 काउंसलिंग के कुल तीन राउंड आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मोप-अप राउंड भी शामिल होगा. काउंसलिंग का मोप-अप राउंड केवल डीम्ड / सेंट्रल यूनिवर्सिटी और ESIC कॉलेज के लिए आयोजित किया जाएगा.