Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर कृषि विभाग की लापरवाही कीटनाशक दवाईयों को चैनल गेट के पास खुले में रखें

  • अधिकारी नहीं रहते मुख्यालय में, किसान परेशान
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित कृषि विभाग के लापरवाही के चलते कभी कोई बड़ी दुर्घटनाएं एवं अनहोनी होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता लेकिन संबंधित विभाग के जिम्मेदार अफसरों द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने कृषि विभाग का कार्यालय है और कार्यालय के ठीक बगल में गोदामनुसा भवन है। इस भवन में चैनल गेट और चैनल वाली लोहे के खुले खिड़की लगी हुई है। ज्ञात हो कि इस भवन में कीटनाशक दवा यत्र तत्र बिखरे पड़े हुए हैं और दवा तथा बीज जहां एक ओर रख रखाव के अभाव में खराब हो रहे हैं तो वही दूसरी ओर बीज और कीटनाशक दवा खिड़की तक भरा हुआ है कोई भी बच्चा हाथ डालकर आसानी से दवा निकाल सकता है।

इस कृषि कार्यालय में वाउंड्रीवाल नही हुआ है चारो तरफ खुला है आसपास बच्चे खेलते रहते है और तो और नजदीक ही स्कूल है। बड़ी संख्या मे बच्चे और युवा इस कार्यालय के आसपास देर शाम तक देखे जा सकते है कृषि विभाग द्वारा लापरवाहीपूर्वक रखे गये कीटनाशक दवा यदि किसी के द्वारा आसानी से निकालकर इसका दुरूपयोग किया गया तो यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। पूर्व में भी इसकी शिकायत आसपास निवास करने वाले लोगो ने किया था साथ ही कृषि विभाग के इस गोदाम में लोहे की राड़ वाली खिड़की में जाली लगाने की मांग किया गया था लेकिन इस ओर संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नही दिया गया शायद विभाग कोई दुर्घटना का इंतिजार कर रहा है जिसके चलते लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

  • कृषि विकास अधिकारी नहीं रहते मुख्यालय में किसान हो रहे परेशान

छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार द्वारा दलहन तिलहन के रूप में किसानो को चना, मटर, मूंग, सरसो जैसे फसलो को लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और इसके लिए बकायदा पिछले दिनो मैनपुर में गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके एवं कृषि विभाग के उपसंचालक चंदन राय किसानो की बैठक लेकर दलहन तिलहन फसल लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया और उन्हे विभाग की तरफ से खाद बीज दलहन तिलहन की बीज उपलब्ध कराने के साथ ही एमएसपी दर पर खरीदी करने की जानकारी दी साथ ही कृषि विभाग के द्वारा हर संभव सहयोग करने की बात कही थ। ठीक इसके विपरीत तहसील मुख्यालय मैनपुर कृषि विभाग उच्च अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार करते नजर आ रहा है। मैनपुर में पदस्थ नवनियुक्त कृषि विकास अधिकारी श्री जी के ठाकुर मैनपुर मे निवास ही नहीं करते और हमेशा कार्यालय से नदारत रहते हैं। किसान 80-90 किमी दूर से मैनपुर मैनपुर कृषि विभाग कार्यालय दलहन तिलहन बीज लेने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नहीं रहने से जहां एक ओर बीज लेने में किसानो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर किसानों को पर्याप्त सलाह भी नहीं मिल पा रहा है। पिछले एक सप्ताह से कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारी मैनपुर से नदारत है जिसकी लगातार शिकायत किसानों द्वारा किया जा रहा है, इस संबंध में जानकारी लेने पर विभाग से पता चलता है कि उन्हे गरियाबंद का भी अतिरिक्त प्रभार देखना पड़ रहा है जिसके कारण इस आदिवासी क्षेत्र के किसान बेहद परेशान हैं।

मैनपुर क्षेत्र के किसानो ने गरियाबंद के कलेक्टर भगवान सिंह उइके एवं कृषि विभाग के उपसंचालक चंदन राय से मांग किया है कि मैनपुर में कृषि विभाग के अधिकारी को नियमित रूप से सेवा देने का निर्देश जारी किया जाये साथ ही कृषि विभाग के गोदाम में लापरवाहीपूर्वक रखे गये कीटनाशक दवाइयो को व्यवस्थित किया जाये।

क्या कहते हैं कृषि विभाग के अफसर
कृषि विभाग गरियाबंद के उपसंचालक चंदन राय ने बताया कल गरियाबंद में बैठक था इसलिए मैनपुर के अधिकारी गरियाबंद आया हुआ था लेकिन बाकी दिन कैसे मैनपुर नही पहुंचा निर्देशित करता हूॅ।