शिक्षा विभाग की लापरवाही – विद्यार्थियों को बांटने वाली साइकिल खुले आसमान के नीचे बारिश में खराब होने की संभावना
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर हाईस्कूल मैदान में कीचड़ और गंदगी के बीच हजारों सरकारी साइकिल, जंग लगने और खराब होने की अंदेशा
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के ब्लाॅक मुख्यालय मैनपुर में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। लगातार झमाझम बारिश हो रही है और शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियो को बांटने वाली साइकिल खुले आसमान के नीचे रख दी है, जहां कीचड़ और गंदगी पानी भरा हुआ है जिससे साइकिल खराब होने का खतरा बड़ गया है। पिछले एक सप्ताह से हजारो की संख्या में साइकिल के कलपुर्जे खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है।

संबंधित विभाग के स्थानीय अधिकारियों के पास इतना भी फुर्सत नहीं है कि इन साइकिलो को सुरक्षित रखा जाये जबकि इसकी सूचना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया जा चुका है। स्वयं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी स्कूल मैदान में पहुंचकर खुले आसमान के नीचे साइकिलो को पानी और कीचड़ के बीच निरीक्षण करने के बावजूद देर शाम तक साइकिलों को सुरक्षित रखने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। शिक्षा विभाग का लापरवाहीपूर्ण इस तरह रवैया लगातार सामने आ रहा है जो चिंताजनक है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वीं के शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं बी.पी.एल. परिवार के छात्राओं को शाला आवागमन की सुविधा प्रदान करने एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन करने लिए छात्राओं को स्कूल तक आने में किसी प्रकार से परेशानी ना हो इसके लिए साइकिल वितरण किया जाता है। शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में अधिकारी व ठेकेदार पानी फेर रहे हैं। तहसील मुख्यालय मैनपुर के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मैदान मे साईकिलो को ठेकेदार द्वारा तैयार किया जा रहा है जो कि खुले आसमान के नीचे सायकल के कल पुर्जो को डंप कर दिया गया है। भारी मात्रा मे डंप किये गये सायकल के कल पुर्जे एवं तैयार हो चुके सायकल बारिश के पानी मे खराब हो रहा है सायकल मे जंग तक लग रही है एवं लगाये जा रहे ग्रिस पानी में बह रहे हैं जिन्हे ढकने के लिए तिरपाल या अन्य कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बड़ी बात यह है कि जहां सायकल तैयार किया जा रहा है। वह मैदान विकासखंड शिक्षा कार्यालय के ठीक सामने है और जिम्मेदार अधिकारी इस ओर देखकर भी ध्यान नही दे रहे हैं। मैनपुर विकासखंड में छात्राओं को बांटने के लिए लाई गई साइकिलें कबाड़ की तरह स्कूल मैदान मे पड़ी हैं. जो बारिश में भीगने के बाद खराब होने की संभावना जताई जा रही है. अधिकांश साइकिल के पार्ट्स में जंग लगना शुरू हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिछले सत्र मे भी जंग लगे सायकल छात्रों को थमा दिया था जिसमें न तो आईल डाला गया था और न ही ग्रिस निशुल्क सायकल है यह सोंचकर छात्राएं जैसे तैसे सायकलों को घर तो ले गये लेकिन खुद के पैसे लगाकर मरम्मत कर उपयोग कर रहे है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया – गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर से चर्चा करने पर बताया साईकिल सप्लायर की जिम्मेदारी है साइकिलो की सुरक्षा करे और इसकी वितरण की जिम्मेदारी हमारी है।
