Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेता जी सभी भारतीयों के आदर्श है उनका त्याग संघर्ष और आजादी की लड़ाई में अमूल्य योगदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा- रामकृष्ण

शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में शहर कांग्रेस मैनपुर द्वारा वृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन कर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया साथ ही फल वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा देश के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेता जी सुभाषचंद्र बोस के तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, जय हिन्द जैसे नारों आजादी की लड़ाई में एक नई ऊर्जा भरने का काम किया उनके द्वारा गठित आजाद हिन्द फौज ने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। नेता जी सभी भारतीयों के आदर्श है उनका त्याग संघर्ष और आजादी की लड़ाई में अमूल्य योगदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।

कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने कहा आज नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर हम सबको संकल्प लेने की जरूरत है कि उनके बताये रास्तो पर चलते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे।

ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव ने कहा कि नेता जी के ओजस्वी भाषण से देश के आजादी में अग्रणी भूमिका निभाई आजाद हिंद फौज के स्थापना करने के पीछे उनका मकसद था कि अंग्रेजी हुकुमत को सिर्फ सत्याग्रह के साथ हम नही हटा पायेंगे इसलिए युवाओं से आह्वान किया कि तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा के जयघोष के साथ अंग्रेजी हुकुमत के विरूध्द हुंकार भरते हुए अपनी अतुल्यनीय सहभागिता निभाई। इस मौके पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, त्रिभुवन पटेल, अशोक दुबे, डोमार साहू, रामसिंह नागेश, भुवन यादव, सुखराम यादव, नंदकिशोर पटेल, वरूण पटेल, ठाकुर राम, इम्तियाज मेमन, अफजल खान, रतिराम, सुरेश कुमार, सौरभ पटेल सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।