जनपद पंचायत मैनपुर के नये सीईओ सुश्री श्वेता वर्मा ने किया पदभार ग्रहण
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर अंतर्गत जनपद पंचायत में नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री श्वेता वर्मा ने पदभार ग्रहण किया। साथ ही जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी लिया।
जनपद पंचायत मैनपुर के नव पदस्थ सीईओ सुश्री श्वेता वर्मा ने कहा शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ धरातल में ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा मिले इसके लिए विशेष प्रयास किया जायेगा। उन्होंने चर्चा में बताया जनपद पंचायत के माध्यम से चल रहे सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा के भीतर पुरी गुणवता के साथ पूरा करना और जनपद पंचायत के अंतिम छोर तक के गांव में पहुंचकर शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।