Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण में आया नया मेहमान, प्रदेश के लिए खुशखबरी

New guest arrived in Udanti sanctuary,

मैनपुर। बुधवार भोर समय में  उदंती अभ्यारण में राजकीय पशु मादा वन भैसा खुशी ने खुशियाँ लेकर आई।  रात  2 बजे एक बच्चे को जन्म दिया है। पिछले एक सप्ताह से अधिकारियों व डाक्टरो की टीम उदंती अभ्यारण में डटे रहे हैं। फिर जाकर यह ख़ुशी मिली।

New guest arrived in Udanti sanctuary,

अब वन भैंसा ख़ुशी और उसके बच्चे दोनों स्वस्थ है।  डब्ल्यू टी आई नई दिल्ली के डाक्टर आर पी मिश्रा ने बताया कि  राजकीय पशु वन भैंसा और बच्चे दोनों स्वस्थ है। पूरे प्रदेश के  साथ यहा देश के लिये खुशी की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *