Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पी. जी. कालेज मलिकपूरा, गाजीपुर में नए प्राचार्य ने किया पदभार ग्रहण

  • निवर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर श्रीकृष्ण सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने नवनियुक्त प्राचार्य का भव्य स्वागत किया और बधाई दी

गाजीपुर। आज दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को उच्चतर शिक्षा आयोग उत्तर प्रदेश से चयनित प्रोफेसर दिवाकर सिंह ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपूरा, गाजीपुर में पदभार ग्रहण किया। प्राचार्य ने सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में स्थित मंदिर में महावीर के दर्शनोपरांत महाविद्यालय के संस्थापक स्व.भगवान सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान निवर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर श्रीकृष्ण सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने नवनियुक्त प्राचार्य का भव्य स्वागत किया और बधाई दी। पदभार ग्रहण करते हुए प्राचार्य प्रो. दिवाकर सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सबको साथ लेकर कार्य करने में विश्वास रखते हैं, हमेशा छात्र हितों और शिक्षक एवं कर्मचारियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही कार्य करेंगे।

इस अवसर पर महाविद्यालय में जय नारायण विश्वविद्यालय,बिहार के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ महामंत्री डॉ. राहुल सिंह, प्रोफेसर एन. पी. सिंह, प्रोफेसर एस. के. सिंह, प्रोफेसर एस. के. द्विवेदी, प्रोफेसर एस. के. शाही, प्रोफेसर तुमुल सिंह, प्रोफेसर पंकज सिंह सहित अन्य महाविद्यालयों के भी शिक्षक मौजूद रहे ।