महिला महाविद्यालय में नई आवाज कार्यक्रम
टिटिलागढ़ लायंस क्लब ने किया कार्यक्रम आयोजित
टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ लायंस क्लब द्वारा अगस्त के महीने में जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी कड़ी में स्थानीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं हेतु एक स्वास्थ्य सचेतनता शिविर ओयोजित किया गया। जिसका पुरा नेतृत्व लायंस क्लब अध्यक्षा लायन बिंदू साहू, सचिव लायन मदन मोहन पृष्टि, कोषाध्यक्ष लायन राजन कमानी के साथ पुरे क्लब का सहयोग रहा।
उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन बिंदू साहू ने किया। महिला महाविद्यालय के प्रिंसिपल रमेश चंद्र समानी ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। नगर के उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष युगल किशोर गोयनका के सुपुत्र डॉ। आशीष गोयनका, पुत्रवधु डॉ। चिंन्मयी पात्र, महिला रोग विश्ोषज्ञ मगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ। घनश्याम जैन, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ। रती जैन ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। छात्राओं को सचेतनकर चर्चा की। छात्राओं ने अपने अपने सुविधाओं के विषय में बताया। तद्पश्चात लायंस क्लब की नई कार्यक्रम नई आवाज के तहत सैकड़ों छात्राओं को करीब चार सौ पैकेट सेनेटरी नेपकीन प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला विद्यालय की छात्राओं के साथ साथ लायन क्लब की सदस्याओं में लायन स्वाती साहू, लायन पिंकी जैन, लायन बिंदिया जैन, लायन क्लब के वरिष्ठ सदस्य के। त्रिनाथ राव, लायन दीपक पुष्टि, लायन आनंद जैन, लियो क्लब के सदस्य एवं लायन क्लब के मार्केटिंंग मैनेजर विजय कुमार साहू, लायन सौरभ साहू, लायन संजय नायक ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।