Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नव नियुक्त ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षों ने किया प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षों की सूची जारी किया गया। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नव नियुक्त ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षों ने राजधानी रायपुर पहुंचकर MLA जनक ध्रुव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात किया और आभार व्यक्त किया। इस दौरान मैनपुर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण धुव्र, महामंत्री गेंदु यादव, अमलीपदर ब्लाॅक अध्यक्ष ललिता यादव, देवभोग ब्लाॅक अध्यक्ष भूपेन्द्र मांझी, गरियाबंद ब्लाॅक अध्यक्ष अमित मिरी एंव जिले के अन्य कांग्रेस पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे।

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी ब्लाॅक अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने और गांव – गांव तक पहुंचकर केन्द्र और राज्य के भाजपा सरकार के जनविरोधी नितियों से आम जनता को अवगत कराने कहा। इस दौरान ब्लाॅक अध्यक्षों से मनरेगा योजना में बदलाव, बिजली बिल बढ़ोतरी, धान खरीदी में अनियमितता सहित स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन आंदोलन के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। पश्चात नव नियुक्त कांग्रेस पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल से मुलाकात किया ।