Recent Posts

May 28, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राखेचा ने किया पदभार ग्रहण 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद जिले के थाना छुरा, फिंगेश्वर, राजिम का किया निरीक्षण 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार राखेचा (IPS) के द्वारा पदभार ग्रहण किया है ,पदभार के दौरान थाना छुरा स्थित नवनिर्मित पुलिस अफसर मेस का किया उद्घाटन साथ ही जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवम् थाना प्रभारियों का बैठक लेकर महिला संबंधी अपराध, साइबर फ्रॉड, चिट फंड,शरीर संबंधी अपराध, अवैध गांजा, शराब, जुआ, सट्टा पर विशेष निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Naxal OPS) धीरेंद्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद निशा सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर बाजी लाल सिंह ,लाइन DSP गोपाल वैश्य, रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।