राजस्व पटवारी संघ के जिला स्तरीय बैठक में नव निर्वाचित तहसील अध्यक्षों का किया सम्मान
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक भवन में आज शनिवार को मैनपुर एंव अमलीपदर तहसील के तत्वाधान में राजस्व पटवारी संघ का जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के समस्त पटवारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में जिले के समस्त तहसील के नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष राजिम से कोमल वर्मा, छुरा से नरेन्द्र साहू, फिंगेश्वर से जलंधर भोई, गरियाबंद से ताम्रध्वज दीवान, मैनपुर से वासुदेवकरण मौर्य, अमलीपदर से अश्वनी दीवान, देवभोग से खिरलाल ध्रुव का सम्मान भी किया गया। इसमें सर्व सम्मति से सभी तहसीलों की समस्याओं से जल्द ही गरियाबंद जिला के कलेक्टर को अवगत कराकर समय सीमा के भीतर समस्या समाधान करने की मांग करने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व पटवारी संघ गरियाबंद जिला अध्यक्ष तुलेश कोमर्रा द्वारा किया गया कार्यक्रम का स्वागत उदबोधन मैनपुर तहसील अध्यक्ष गुलशन यदु, एवं संचालन वासुदेवकरण मौर्य द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन नारायण सोम द्वारा किया गया। बैठक में नरेश ध्रुव, टंकेश्वर वर्मा, हेमंत सेन, विश्वजीत, नारायण सोम, अश्वनी दीवान, रमुला नेताम, देवन्ती ध्रुव, तिलक शांडिल्य, रामेश्वरी, संतोष ध्रुव, सत्यम सोनकर, मनोज खरे, मनोज कंवर, आशीष चर्तुेवेदी, रंजीता कश्यप, नेहा उईके, भानुप्रताप सोरी, राकेश ठाकुर, विजय सोनी, टंकेश निषाद, कमलेश सिन्हा, चमन यादव, रेणु ठाकुर, नरेन्द्र साहू, रेखा ध्रुव, कोमल वर्मा, खेमराज सेन, दिलीप साहू, अजय बघेल, भावेन्द्र साहू, पनेन्द्र साहू, टीकाराम, उषा किरण, आरती ठाकुर, भारती देवांगन, राकेश साहू, सुशिल साहू, रामकृष्ण सिन्हा, मनीषा साहू, ब्रम्हा मरकाम, ओंकार सोरी,अंजली प्रधान, खिरमनलाल ध्रुव, छबीलाल ध्रुव, भजन लाल, पुरूषोत्तम सोरी और बडी संख्या में गरियाबंद जिला भर के पटवारी संघ के सदस्य उपस्थित थे।