नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक पहली बार राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट पहुंचे
- मैनपुर से शेख़ हसन खान की रिपोर्ट
- नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक पहली बार राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट पहुचे
मैनपुर – गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक आज गुरूवार को सुबह 09ः30 बजे मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के औचक निरीक्षण पर पहुचे सबसे पहले कलेक्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के गोद ग्राम कुल्हाडीघाट पहुंचकर गौठान का निरीक्षण किया और यहा निर्माणधीन आश्रम भवन को ठीक करने कहा है साथ ही गवरमुंड में सामुदायिक सिचाई सोलर योजना का निरीक्षण किया। मैनपुर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के निरीक्षण में पहुचे कलेक्टर ने लैब भवन में घटिया स्तर के निर्माण कार्य को देखकर जमकर नराजगी जताई और सभी व्यवस्था को एक सप्ताह के अंदर दुरूस्थ करने का निर्देष दिया है। स्वामी आत्मांनद विद्यालय में स्कूली बच्चों से कलेक्टर ने कई सवाल पुछे और सवाल का सही जवाब देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया, लंबे समय बाद मैनपुर के दुरस्थ वनाचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र शोभा क्षेत्र के भी दौरे पर कलेक्टर प्रभात मलिक पहुचे और विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर रहे हैं।
इस मौके जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव , मैनपुर एसडीएम हितेष पिसदा, जनपद सीईओ आषीष अनुपम टोप्पो, तहसीलदार नीलमंणी दुबे, नायब तहसीलदार श्री सिदकी, वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी, जिला चिकित्सा अधिकारी एन नवरत्न, जिला मिषन समन्वयक श्याम चन्द्राकर, सहायक आयुक्त बी.के सुखदेवे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम सरपंच बनसिग सोरी प्रेम धुर्व , दसरू जगत हेमंत तिर्की व विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है।