Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले गरियाबंद के पत्रकारों से हुए रूबरू

1 min read

शेख हसन खान, गरियाबंद

▶️ पुलिस और जनता के बीच मधुर संबंध से भयमुक्त समाज का विकास में विशेष जोर
▶️ गरियाबंद जिले में महिला संबंधि अपराधों में कमी लाने के संबंध में विशेष चर्चा

▶️ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रणनीति के साथ की जावेगी नक्सल ऑपरेशन

गरियाबंद । नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले (IPS) गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्राहण लेते ही जिले के पत्रकारबंधुओं से हुए रूबरू, चर्चा के दौरान बताये की पुलिस का मुख्य उदेश्य लोगों के बीच पुलिस का जुडाव एवं समाज में सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना है। अगर पुलिस समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर उस जागरूक करती है। उसको सहयोग करती है तो अपराध में कमी और भयमुक्त समाज की संकल्पना की जा सकती है। साथ ही महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने एवं 60 दिवस के भीतर चालान पेश करने के संबंध में विशेष जोर दिया जायेगा, जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान एवं रणनीति बनाकर नक्सल ऑपरेश में तेजी लाने के संबंध में चर्चा किया गया है।

विगत वर्षों की तुलना में जिले में लघुअधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जैसे जुआ, सट्टा, गांजा, शराब एवं अन्य अपराधों में कार्यवाही कर संख्या में वृद्धि की जाएगी। गरियाबंद शहर में यातायात नियमों का पालन नहीं करने व रोड के किनारे, मार्के में बेतरतीय वाहन रखने वालों के ऊपर विशेष कार्यवाही की जाएगी।

उक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर श्री अनुज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा, रक्षित निरीक्षक उमेश राय एवं जिले के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।