फ़ेसबुक से महिलाओं के साथ ठगी करने वाला नाइजीरियाई गिरफ्तार
1 min readबिलासपुर से प्रकाश झा
फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर महिला को अपने झांसे में लेकर महंगे गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बनाने वाले नाईजीरियाई मूल के व्यक्ति को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है। आरोपी अब तक सैकड़ों महिलाओं को अपना शिकार बनाते हुए लाखों रुपए की ठगी कर चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने न्यू राजेंद्र नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके फेसबुक आईडी में डाॅ. रोनाल्ड क्रिस्टोफर नामक व्यक्ति का फ्रेण्ड रिक्वेस्ट आया था। प्रार्थिया के रिक्वेस्ट को एकसेप्ट करने के बाद उस व्यक्ति ने कुछ दिनों बाद प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर व्हाट्सएप काल किया। आरोपी ने प्रार्थिया को अपने झांसे में लेकर महंगे गिफ्ट भेजने का प्रलोभन देकर 17 से 21 दिसंबर के बीच अलग-अलग बैंक खातों में विभिन्न किश्तों में प्रार्थिया से 5,00,000 रुपए जमा कराकर अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल की टीम ने आरोपी की पतासाजी शुरू की। आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण व बैंक खातों के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के बाद सायबर सेल के उपनिरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना हुई। दिल्ली में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर लोकेशन ट्रेक कर छापामार कार्रवाई कर नाइजीरियन आरोपी इग्नातुस चुकवजेक्वउ नौरूका को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने प्रार्थियां को अपने झांसे में लेकर प्रलोभन देकर पैसे लेने की बात स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से अपराध से संबंधित 04 नग मोबाईल फोन, 01 नग लैपटाॅप, एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पासपोर्ट, पेन ड्राईव एवं पेन कार्ड जब्त किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में सायबर सेल से उपनिरीक्षक अमित कश्यप, प्रधान आरक्षक सरफराज चिश्ती, महेन्द्र राजपूत, आरक्षक प्रमोद बेहरा, राजिक खान, दिलीप जांगडे, नितेश राजपूत व महिला आरक्षक बबीता देवांगन का विशेष योगदान रहा।