Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में 10 मई से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, स्टेडियम में लगे हाईमास्क अब तक नहीं हुआ प्रारंभ, सीएम से करेंगे शिकायत

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर क्षेत्र खेल प्रेमियों में भारी उत्साह 
  • डीएमएफ मद से स्टेडियम में लाखों खर्च कर हाईमास्क लाईट लगाई है लेकिन नहीं मिल रहा है लाभ
  • मैनपुर ब्लॉक का एक मात्र पैरी स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव
  • मैनपुर क्षेत्र के खिलाडी 8 मई को रायपुर पहुंचकर हाईमास्क लाईट भ्रष्टाचार की मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर भाठीगढ़ पैरी मिनी स्टेडियम में मैनपुर प्रीमियर लीग द्वारा 10 मई दिन शुक्रवार से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। मैनपुर में प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश में रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार द्वितीय पुरस्कार 25 हजार एवं कई आकर्षक पुरस्कार रखे गये हैं । क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र के युवाओं एवं खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किलोमीटर दुर क्षेत्र के एक मात्र पैरी मिनी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । और इस पैरी स्टेडियम में रात में भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो सके इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डीएमएफ मद से लगभग 08 माह पूर्व लाखों रूपये खर्च कर स्टेडियम के चारो तरफ बडे बडे हाईमास्क लाईट लगाया है लेकिन इस हाईमास्क लाईट को अब तक प्रारंभ नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार हाईमास्क लाईट लगाने का कार्य कागज में पूर्ण बता दिया गया है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अब तक बिजली के पुरे उपकरण भी नही लगे है और तो और इस हाईमास्क लाईट को प्रारंभ करने के लिए ट्रासर्फामर भी नहीं लगाया गया है जिससे क्षेत्र के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाईमास्क लाईट लगाने के नाम पर लाखों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। कई बार क्षेत्र के लोगो ने लाईट को प्रारंभ करवाने की मांग कर थक चुके है लेकिन इस ओर संबधित विभाग और जिम्मेदार अफसरों द्वारा ध्यान नहीं देने से इस मामले की शिकायत अब 08 मई को रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा से मुलाकात कर मामले की शिकायत करेंगे और जांच की मांग करने का निर्णय लिया है।