Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर पहुंचे गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने किया निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण

  • भाठीगढ़ स्थित गोठान और नव निर्मित छात्रावास का किया निरीक्षण
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर आज शनिवार को अचानक दोपहर 12 बजे मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर के अचानक मैनपुर आगमन की खबर लगते ही सभी विभागो में हड़कंप मचा हुआ है। और सभी विभागो व शासकीय कार्यालयों मे साफ सफाई के साथ स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नजर आ रहे हैं तो कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर एवं जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह मैनपुर से 03 किमी दूर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थल पैरी उद्गम भाठीगढ़ स्थित आदर्श गोठान का निरीक्षण किया। यहां निर्माण किये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद के संबंध में जानकारी लिया साथ ही स्व सहायता समूह के द्वारा गोबर से निर्माण किये जा रहे दीपक निर्माण कार्यो को देखकर सराहना किया। साथ ही मैनपुर में स्वास्थ्य सुविधा व पशु चिकित्सालय के संबंध मे जानकारी लिया तथा शासन के द्वारा चल रहे योजनाओ के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उन्हे निर्देश दिया कि शासन की योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक के लोगो को मिलना चाहिए।

भाठीगढ़ में लगभग 2 करोड़ रूपये के लागत से निर्माण किये जा रहे पोेस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास भवन का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया और आज दिनभर मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में शासन की योजनाओ व चल रहे निर्माण कार्यो का नव पदस्थ कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।

इस मौके पर मैनपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डाण्डे, सुधीर पंचभावे, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंवर, वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश सांडिल्य, जनसंपर्क अधिकारी श्री सोरी, राकेश सिन्हा, भाठीगढ़ सरपंच जिलेन्द्र नेगी, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी सहित स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *