१४ को शिवरीनारायण में माता शबरी की जयंती मनाने तैयारियाें में जुटा निषाद समाज
1 min read- 14 मार्च फाल्गुन मास शुक्ल एकम तिथि में शबरी की जयंती धार्मिक धरा शबरी- की जन्मभूमि शिवरीनारायण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
शिवरीनारायण में केवट निषाद समाज महिला समिति शिवरीनारायण एवं रायपुर महानगर निषाद समाज महिला इकाई के विशेष तत्वावधान में भक्त शिरोमणि माता शबरी का जन्मोत्सव रविवार 14 मार्च को हर्षोल्लास के साथ मनेगा। गौरतलब हो कि जिला जांजगीर जन चांपा के धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में प्रथम वर्ष केंवट (निषाद) समाज महिला समिति शिवरीनारायण के द्वारा एवं रायपुर महानगर निषाद ( केवट) महिला समिति के विशेष सहयोग से कल दिनांक 14 मार्च फाल्गुन मास शुक्ल एकम तिथि में शबरी की जयंती धार्मिक धरा शबरी- की जन्मभूमि शिवरीनारायण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
जिसके लिए आज दिन शनिवार को केंवट(निषाद) समाज महिला समिति ने आवश्यक बैठक श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान श्री केवट मंदिर में आहुत किया, जिसमें माता शबरी की जयंती को मनाने के लिए भव्य आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई जिसमें धार्मिक नगरी में नगर के प्रमुख मार्गो में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओ को शबरी के बेर का प्रसाद वितरण किया जाएगा। समारोह को सफल बनाने हेतु नगर के केवट समाज के सभी वर्ग के स्वजातीय तैयारी में लगे हुए है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दान सिंह निषाद वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी होंगे। अध्यक्षता मनहरण लाल कैवर्त संरक्षक शिवरीनारायण केवट समाज करेंगे। विशिष्ट अतिथियो में रायपुर महानगर की महिला इकाई में श्रीमती मीना निषाद, ललिता पारकर, रूखमणी कैवर्त, अनिता निषाद, पूर्णिमा निषाद, मनीषा निषाद के अलावा कसडोल विधानसभा के बाजार भाटा सरपंच परमेश्वरी कैवर्त, पार्षद सेवती कैवर्त, बलराम कैवर्त, रमाकांत कैवर्त ,वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त ,शान्ति कैवर्त सहित अन्य पदाधिकारी गण होंगे।