निषाद पार्टी और छ.ग. मछुआ महासंघ के पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं ने मरवाही उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मतदान करने की अपील की
- शिवरीनारायण , मारवाही
मारवाही विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में निषाद पार्टी और छ.ग. मछुआ महासंघ के पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं ने पिछले सप्ताह से लोगों से जनसंपर्क कर मछुआजनों में जागरण करते हुए मरवाही उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मतदान करने की अपील किया जा है। इस क्रम में ग्राम कारी आम, बसंतपुर, नवागांव,भाड़ी,कोटमी, पथर्रा,दानीकुण्डी,परासी, कुम्हारी, करगी कला, बरारी, सेवरा,धारीठारर लोहारी चलचली शिवनी धनपुरचंगेरी, आदि गांवों में सघन जनसंपर्क किया गया है तथा क्षेत्र के अन्य ग्रामों में जनसंपर्क का कार्यक्रम कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा लगातार जारी है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह के पक्ष में नवा गांव की सभा में भी निषाद पार्टी और मछुआ महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण शामिल थे ,जहां पर भारी जन सैलाब उमड़ी थी। विगत दिवस जनसमपर्क के दौरान निषाद पार्टी और मछुआ महासंघ के पदाधिकारियों ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक को भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सिंह के समर्थन में समर्थन पत्र सौंपे।
वहीं राज कुमार निषाद प्रदेश संयोजक निषाद पार्टी, डॉ.शांति कुमार कैवर्त्य संगठन मंत्री छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ,सुनील प्रसाद निषाद प्रदेश महामंत्री, राम सागर निषाद जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी बिलासपुर, भागीरथी निषाद जिला महासचिव निषाद पार्टी बिलासपुर सहित अन्य लोग ग्राम भांडी में लोगों से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए मछुआ बाहुल्य ग्रामों ग्रकोटमी, ग्राम मरवाही, पसारी, चंगोरी मे निषाद परिवारों में भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आग्रह करते हुए रात्रि का भोजन कर विश्राम किए।
वहीं पूरे गांव के मछुआजनों को मछुआ आरक्षण और छत्तीसगढ़ शासन की नई मछुआ नीति पर चर्चा करते हुए कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के लिए अपील किये।इन पदाधिकारियों के आग्रह को ग्रामीणों ने स्वीकार किया और इसे लेकर उनमें भारी उत्साह देखा गया।