निषाद पार्टी और मछुआ महासंघ छत्तीसगढ़ का मरवाही उपचुनाव में भाजपा को समर्थन
1 min read- लोगों ने इस ऐलान का जोरदार स्वागत भी किया
- रायपुर.
छत्तीसगढ़ में निषाद पार्टी और मछुआ महासंघ कांग्रेस के विरूध राजनीति मैदान में कुदने के लिए कमर कस ली है। अब उन्हे लगने लगा है कि कांग्रेस निषादों की हितैशी नहीं है। चुनाव से पहले बहुत सारे वादे किये थे, लेकिन पूरा नहीं हुआ। उनमें से एक निषाद को एससी में आरक्षण का मुद्दा भी है। कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मछुआरों के साथ किए वादाखिलाफी को लेकर मरवाही उपचुनाव में निषाद पार्टी और छत्तीसगढ़ मछुआ संघ ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
निषाद पार्टी व मछुआ महासंघ के लोगों ने इस ऐलान का जोरदार स्वागत भी किया। पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें तन मन धन से बीजेपी को जिताने जुट जाने का आव्हान किया है। निषाद पार्टी के प्रदेश संयोजक राजकुमार निषाद, मछुआ महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. शांति कुमार कैवर्त और बिलासपुर जिला अध्यक्ष राम सागर निषाद ने कहा कि अपनी पूरी टीम के साथ मरवाही विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को जिताने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सरकार के द्वारा मछुआ समाज के साथ किए जा रहे छलावे को बताते हुए गांव- गांव में प्रचार-प्रसार कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मछुआजन व अन्य लोगों से समर्थन प्राप्त कर रहे हैं।