Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नीति आयोग ने कांकेर जिले में चल रहे सक्षम बिटिया अभियान को सराहा

1 min read

कांकेर:अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कांकेर जिले में सक्षम बिटिया अभियान की शुरुआत की गई।यह अभियान कांकेर जिला कलेक्टर के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है,जिसके लिए नोडल के रूप में समाज कल्याण उपसंचालक ,श्रीमती सिनीवाली गोयल को नियुक्त किया गया। इस अभियान को जिले के मदर एन.जी.ओ, स्वयं सेवकों ,स्थानीय संस्थाओं तथा संबंधित विभाग की सहायता से जिले में क्रियान्वयन किया जा रहा है।

जिसमें पीरामल फाउंडेशन की टीम सपोर्ट के रूप में कार्य रही है।यह कार्यक्रम बालिकाओं को सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, नैतिक रूप से सीखने की प्रक्रिया में उन्हें सक्षम बना रहा है,जिसमे सभी संबंधित विभाग जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, समाज कल्याण विभाग सक्षम बिटिया अभियान का सफल क्रियान्वयन में सहायता प्रदान कर रहे हैं। जिसमें प्रथम चरण में कांकेर विकासखण्ड की 6000 बालिकाओं को शिक्षा के साथ उनके कौशल विकास व सोशल एथिकल एंड इमोशनल लर्निंग के तहत कार्य किया जा रहा है। पीरामल फाउंडेशन की ओर से प्रोग्राम मैनेजर जितेन्द्र देव पाण्डेय ‘विद्यार्थी’ व बैच नंबर 14 के गांधी फ़ेलो शिवम मिश्रा इस अभियान को जिले में क्रियान्वयन करने में सहायता प्रदान करे रहे है।

इसी के तहत कांकेर जिले के समस्त विद्यालयों,संकुल, एवं पंचायत व वार्ड स्तर पर 2 से 11 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमे कुर्सी दौड़,ग्राम सभा,चौपाल, संगोष्ठी,गेंद फेक,बिन्दी लगाओ प्रतियोगिता,पिता-पुत्री दौड़,रंगोली,मेहंदी व चित्रकला प्रतियोगिता, परिचर्चा,फैंसी ड्रेस,वृक्षारोपण,शपथ ग्रहण,100 व 200 मीटर दौड़ ,रस्सी खींच,किशोरी स्वाभिमान यात्रा,बाल मेला ,सांस्कृतिक कार्यक्रम,लोक-गीत,लोक-नृत्य,लोक-वादन एवं विभिन्न स्थानीय एवं पारंपरिक खेल-कूद आदि गतिविधियां शामिल रही।


11 अक्टूबर,अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के 625 विद्यालयों,150 ग्राम-पंचायतों व 100 वार्डों में सक्षम बिटिया अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम कराये गए।जिसमे जिले से 40000 छात्र छात्राओं,3200 शिक्षकों, 2460
अभिभावकों व समुदाय के अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जिसमें विद्यालय व संकुल स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता कराने का भी आदेश निकाला गया ,जिसके अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर एकल गायन व चित्रकला एवं माध्यमिक स्तर पर भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन “सक्षम बिटिया और 21वीं सदी” पर किया गया।


नीति आयोग द्वारा भी अपने ऑफिसियल ट्विटर व फेसबुक एकाउंट से पोस्ट कर सक्षम बिटिया अभियान के अंतर्गत अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में अयोजित कराये गए विभिन्न कार्यक्रम,गतिविधियों व जिले में किये गए प्रयास को सराहना मिली।साथ ही जिला कलेक्टर कांकेर ने भी इस पोस्ट को रिट्वीट कर पिरामल फेलो शिवम मिश्रा व पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया।
इस अभियान के सफल आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी ,लक्ष्मण कावड़े,समाज कल्याण उपसंचालक, सिनीवाली गोयल,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग; सी.एस. मिश्रा, सहायक परियोजना अधिकारी;नवनीत पटेल,कांकेर जनपद सीईओ ;अश्विनी यादव,नगरपालिका अध्यक्ष, सरोज जितेंद्र सिंह ठाकुर,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी;भुवन जैन व समस्त ग्राम पंचायत सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक,नगर पार्षद, संकुल समन्वयक ,सर्व शाला नोडल अधिकारी सक्षम बिटिया अभियान,प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *