Recent Posts

January 3, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोविड 19 महामारी के विपरीत प्रभावों के बावजूद एनएमडीसी का सुस्थिर प्रदर्शन

1 min read

एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में  लौह अयस्क का 66.05 लाख टन उत्पादन तथा 62.75 लख टन बिक्री की।

हैदराबाद, 27 अगस्त:

2020-21 की पहली तिमाही में कर-पूर्व लाभ रूपए 759 करोड़ रहा जो वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के रूपए 1913 करोड़ के मुकाबले 60% कम है। इसी प्रकार 2020-21 की पहली तिमाही में कर पश्चात लाभ रूपए 533 करोड़ रहा जो वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के रूपए 1179 करोड़ के मुकाबले 55% कम है।

वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कुल कारोबार रूपए 1938 करोड़ रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में रूपए 3264  करोड़ था।

कंपनी के प्रदर्शन पर कोविड-19 का प्रभाव

·  राष्ट्रव्यापी लॉकडॉउन के कारण उत्पादन एवं बिक्री दोनो पर प्रभाव पडा।

·   उत्पादन में लगभग 18.23 लाख टन तथा बिक्री में 23.94 लाख टन की हानि हुई।

·  इसके परिणामस्वरूप बिक्री राजस्व में लगभग रु  737 करोड तथा कर पूर्व लाभ में लगभग रु 317 करोड  की हानि हुई।

वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में राष्ट्रीय स्तर पर लौह अयस्क उत्पादन में पिछ्ले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 45% की कमी आयी जबकि एनएमडीसी में 22% की कमी आयी। साथ ही, एनएमडीसी ने वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में भारत के कुल लौह अयस्क उत्पादन का लगभग 20% उत्पादन किया।

कार्य-निष्पादन पर टिप्पणी करते हुए श्री सुमित देब, अध्यक्ष -सह-प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने कहा कि “यह कठिनाइयों वाला वर्ष है जिसमें वैश्विक महामारी के कारण अभूतपूर्व परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं। मुझे प्रसन्नता है कि तमाम चुनौतियों का सामना करने के बावजूद हमारा प्रदर्शन सुस्थिर रहा है। मुझे विश्वास है कि सामान्य हो रही परिस्थितियों में आगामी तिमाहियों में हम महत्वपूर्ण सुधार कर सकेंगे।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *