Recent Posts

January 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रवासी जंगली हाथियों के दलो को उनके मूल स्थान तक पहुंचाने अब तक कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई गई है: मुरलीधर सिन्हा

  • भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा ने चिंता जाहीर करते हुए हाथियों के द्वारा नुकसान पर तत्काल मुआवजा देने की मांग किया

मैनपुर – भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एंव भाजपा पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले दो साल से गरियाबंद जिला के वनांचल क्षेत्र के लेाग हाथियों के आंतक से भारी परेशान है| लगातार हाथियों के दल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के गांव के भीतर घुसकर आंतक मचाने से फसलों और मकानों को नुकसान पहुचाने से जन हानी की संभावना बनी हुई है| इसलिए छत्तीसगढ के कांग्रेस सरकार को चाहिए कि इस गरियाबंद जिलावासियों को हाथियों के आंतक से बचाने के लिए हाथियों को उनके रहनवास क्षेत्रो में खदेडेने के लिए कोई ठोस कार्ययोजना बनाया जाए|

और हाथियों के द्वारा अब तक जितना भी फसल, मकान, सम्पति को नुकसान पहुंचया गया है| उन प्रभावित ग्रामीणों व परिवारों को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए| श्री सिन्हा ने यह भी अंदेशा जाहिर किया है कि लगातार हाथियों के क्षेत्र में आने से इसका फायदा वन जीव अपराधी लोग उठा सकते है और जंगली हाथियों की संख्या घटने की अंदेशा है याॅ वनभैसा व शेर की तरह भविष्य में लूप्त हो जाऐंगे।

भाजपा नेता श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले दो साल से गरियाबंद जिले के मैनपुर, गरियाबंद, छुरा, एंव फिंगेश्वर के जंगलो में जंगली हाथियों के अतिक्रमण होने एंव मकान व फसल को नुकसान होने से ग्रामीणो में भय व्याप्त है| गरियाबंद में हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मृत्यु और एक व्यक्ति पूर्व में घायल हो चुका है| इसके साथ ही खडे धान , मक्का के फसलों को भारी नुकसान पहुच रहा है जिसके कारण जंगल भीतर के गांव में निवास करने वाले ग्रामीणो में भय व दहशत व्याप्त है|देखा जाए तो गरियाबंद जिला प्रशासन और वन विभाग ने प्रवासी जंगली हाथियों को इस क्षेत्र से उनके मूल स्थान तक वापस पहुचाने के लिए कोई ठोस कार्य योजना नही बना पाई है जो चिंता का विषय है| भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा लगातार हाथियो के द्वारा गांव के भीतर घुसकर ग्रामीणों के मकानो को नुकसान पहुचाया जा रहा है| फसलों को नुकसान पहुचाया जा रहा है और वनवासियों को भगवान भरोसे छोड़ दिए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *