जहां प्यार, विश्वास समर्पण होता है उस परिवार की एकता को कोई नहीं तोड़ सकता – विधायक जनक ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं सेवा का परम सौभाग्य देने के लिए जनता का ऋणी हूॅ – जनक ध्रुव
- विधायक निर्वाचित होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर देवी मंदिरों में पूजा अर्चना कर जनक ध्रुव ने क्षेत्र के विकास और सुख समृद्धि के लिए किया कामना
- क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विधायक जनक ध्रुव का गाजे बाजे, फूलमाला, आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत
गरियाबंद। विधायक कार्य के एक वर्ष पूर्ण होने पर बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदगम भाठीगढ,कचना ध्रुर्वा बिन्द्रनवागढ़ पहुंचकर देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना किया। दिन भर व्यस्त कार्यक्रम के तहत विधायक जनक ध्रुव क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जहां सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए वहीं ग्रामीणों के घरों में पहुंचकर उनसे मुलाकात किया धान खरीदी केन्द्र, स्कूल का भी निरीक्षण कर व्यवस्था दुरूस्त करने कहा। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने कहा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं सेवा का परम सौभाग्य देने के लिए मै पूरे क्षेत्र की जनता का ऋणी हूॅ। बिन्द्रानवागढ़ के प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार है और मेैं सभी का दिल से अभार व्यक्त करता हूॅ।
उन्होंने मुझे अपनी सेवा और क्षेत्र का विकास करने का परम सौभाग्य मुझे दिया मैं उनके इस विश्वास एवं कर्तव्यों का निर्वाहन करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। एक परिवार की भांति जो मुझे उनका मार्गदर्शन सहयोग व स्नेह मिलता है। वह मेरे लिए बहुमूल्य है। मैं उनके हर सुखदुख में साथ निभा सकू और क्षेत्र के जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा कर सकूं इसके लिए पूरे निष्ठा और समर्पण से कार्य करता रहूॅगा।
विधायक जनक ध्रुव ने कहा 2013 में चुनाव हारने के बावजूद मैं लगातार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए सतत् लगा रहा यह मेरा कर्मभूमि है और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सड़क से सदन तक की संघर्ष करूंगा। विधानसभा चुनाव में जिस तरह कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता अपनी संपूर्ण शक्ति लगाकर उन्हे विजयी दिलाई है। यह राजनीति के लिए एक इतिहास बन गई है की जहां प्यार विश्वास एकता और समर्पण होता है उस परिवार की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता। श्री ध्रुव ने कहा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्या अब मेरी समस्या है मै हमेशा जनता के बीच में रहूंगा और इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होने देने का भी वायदा किया। श्री जनक ध्रुव ने कहा बिन्द्रानवागढ़ के विकास के लिए जरूरत पड़ी तो सरकार से छिनकर लाऊंगा हमेशा की तरह क्षेत्र की जनता की हर संघर्ष में मेरा साथ रहेगा और मै भरोसा दिलाता हूं। आप लोगों के विश्वास में पूरा खरा उतरने का कोशिश करूंगा।
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,महामंत्री गैंदु यादव, जिला आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष खेदु नेगी,टीकम कपिल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल,सोहन नागेश,खेलन साहू,निहाल नेताम,खेलन दीवान, डोमरा साहू, देवीसिंह कमलेश, लोकनाथ साहू,अशोक दुबे,रामसिंह नागेश,भुनेश्वर नेगी, भानुसिन्हा, रूपेन्द्र सोम,पुरन मेश्राम,देवकुमार ध्रुव,चैन सिंह नेताम, परेश्वर नेगी, तनवीर ठाकुर,सोनी यादव,पवन दीवान,रोहन मरकाम, केशरी ध्रुव,जीवन यादव ललिता यादव,दामु सोरी,पीलेश्वर सोरी, यशवंत मरकाम, नयनसिंह नेताम सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।