एनएसी के प्लॉस्टिक बैन की हुई शुरुआत
बगैर जुर्माना कुछ दुकानों से जब्त किया प्लॉस्टिक
कांटाबांजी। शहर में एनएसी द्वारा घोषित प्लास्टिक पॉलीथिन, पानी पैकेट आदि बेन को आज से लागू करने की सांकेतिक शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत एग्जीक्यूटिव आॅफिसर विष्णुप्रिया मिश्रा सदलबल मुख्य मार्गों की दुकानों में पहुंची और हल्की, काली और रंगीन पॉलीथिन, पानी पाउच आदि जब्त किया।
श्रीमती विष्णुप्रिया मिश्रा ने बताया इस सम्बंध में एक विस्तृत समन्वय बैठक एनएसी के कॉन्फ्रेंस हाल में 2 जुलाई को रखी गई है जिसमे विभिन्न व्यवसायों की प्रतिनिधि संस्थाओं को बुलाया जाएगा और पॉलीथिन बैन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस मीटिंग में पॉलीथिन बेन को कड़ाई से लागू करने के रास्ते तलाशे जाएंगे। उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों तक जब्ती के समय जुर्माना नही लिया जाएगा पर तय तारीख के बाद पॉलीथिन को इस्तेमाल करने वालो का माल को जब्त करने के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।