Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

केंद्र सरकार की बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं, बजट पूर्णतः निराशाजनक : संजय नेताम

1 min read
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने केंद्रीय बजट को छत्तीसगढ़ के लिए अहित और निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ में सिर्फ रायपुर से विशाखापट्टनम मार्ग को एक्सप्रेसवे बनाने की बात कही है लेकिन अब तक लंबित अभनपुर-भवानीपटना व्हाया गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग 130-सी पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। संजय नेताम ने कहा कि कोरोना की महामारी के भीषण संकट काल के समय आए देश के इस आम बजट से देशवासियों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस बजट से आमजन को भारी निराशा हुई है।

कोरोना महामारी में ध्वस्त अर्थव्यवस्था को देखते हुए आमजन को राहत देने के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। देश का सबसे बड़ा वर्ग किसान वर्ग जो अपने हक को लेकर सड़कों पर पिछले 2 माह से अधिक समय से आंदोलन कर रहा है। उसके लिए इस बजट में कुछ नहीं है, सिर्फ झूठे वादे हैं। वर्षों पुराना आय दोगुनी का एक बार फिर वादा, एक तरफ नए कृषि कानूनों से मंडी व्यवस्था को खत्म करने का काम और आज बजट में मंडी व्यवस्था को मजबूत करने का झूठा वादा, झूठे वादों से गुमराह करने का काम किया गया है।

कोरना महामारी के बाद बड़ी संख्या में युवा वर्ग को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है , युवा वर्ग के रोजगार को लेकर इस बजट में कुछ नहीं है। कई वर्षों पुरानी घोषणाओं को इस बजट में एक बार फिर दोहराने का काम किया गया है। जो लोग कहते थे कि देश नहीं बिकने दूंगा, उनका आज नारा है सब चीज बेच दूँगा, यह इस बजट से भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है। गरीब-मध्यमवर्गीय के लिये इस बजट में कुछ नहीं है, आयकर में छूट की उम्मीद थी लेकिन छूट नहीं बढ़ायी गयी। यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला बजट है। पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इस बजट में टैक्स में भारी राहत की जनता को उम्मीद थी लेकिन जनता एक बार फिर ठगी गयी है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया के पुराने नारों की तरह अब आत्मनिर्भर के नए नारे के साथ आंकड़ों की हेराफेरी कर देश की जनता को गुमराह करने का काम इस बजट में किया गया है। जो लोग एफडीआई का विरोध करते थे वो आज एफडीआई को हर क्षेत्र में लागू कर रहे हैं। यह बजट पूरी तरह से आमजन विरोधी व निराशाजनक बजट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *