अब बिहार में खेला होई, लालू यादव को मिली जमानत, जमानत के लिए बेटी ने रखा था रोजा
1 min readशनिवार का दिन लालू यादव के लिए बहुत बढ़िया दिन रहा। अब बिहार के राजनीति में बहुत ही जल्दी एक नया मोड़ आने वाला है।रिहाई के लिए बेटी ने रमजान रखा था वही बेटे तेजस्वी ने व्रत रखा था। चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट का फैसला आते ही परिवार में जहां खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं पार्टी नेताओं ने भी जगह-जगह खुशी का इजहार कर रहे हैं। उन्हें यह उनके लिए बहुत बड़ी खबर है। अदालत ने लालू यादव को जमानत दे दी है, जिसके बाद बिहार में राजद कार्यकर्ता सहित लालू समर्थकों में जमकर उत्साह है।
लालू यादव की रिहाई के लिए उनकी बेटी रोहिणी ने रोजा और नवरात्रा रखा था। वहीं उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी हाल के दिनों में झारखंड स्थित देवघर और बासुकीनाथ मंदिर में पूजा पाठ कर अपने पिता की रिहाई के लिए प्रार्थना करते नजर आए थे। साथ ही लालू यादव के समर्थकों के बीच भी जमानत के लिए दुआ और पूजा का दौर जारी था, जिसने आज रंग दिखाया और लालू यादव को जमानत दे दी गई है।
लालू यादव को जमानत मिलने के बाद राबड़ी आवास पर खुशियों का माहौल है। कई प्रशंसक भी वहां जुटे हुए हैं. आज दुमका कोषागार मामले में सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा उन्हें जमानत दी गई। लालू परिवार की भी पिछले काफी महीनों से मांग थी कि स्वास्थ्य को देखते हुए लालू यादव को रिहा कर देना चाहिए। लालू प्रसाद की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में उनकी जमानत अर्जी पर दलीलें पेश की। इस दौरान उन्होंने लालू यादव के तरफ से आधा से अधिक सजा काट लेने का हवाला दिया। यादव की जमानत चुनाव से पहले हो गई होती तो आज यह स्थिति नहीं होती है सभी का कहना है कि चुनाव के समय लालू यादव को बिहार बना रहना है पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान दायक रहा है। और बीजेपी ने जोड़ तोड़ कर सरकार बना ली जो कभी हो नहीं सकता था।