Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अब छत्तीसगढ़ में छात्र-छात्राओं की 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोलने की तैयारी

1 min read

रायपुर। अब सरकार ने प्रदेश की स्कूल को पूरी तरह से खोलने के तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को शिक्षा मंत्री से जानकारी प्राप्त हुई। छत्तीसगढ़ में छात्र-छात्राओं की 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोलने के आदेश जल्द जारी हो सकते हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते अभी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खुल रहे हैं। संभावना है कि 22 नवंबर की कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर फैसला लिया जाएगा। इस बैठक के बाद कोरोना को लेकर नई गाइड लाइन भी जारी की जा सकती है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने भी स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के संकेत दे दिए हैं।

मंत्री टेकाम ने कहा कि यह फैसला लिया जा सकता है. हालांकि तैयारियों को लेकर उन्होंने दावा किया कि तैयारियां पूरी हैं। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि विभाग स्कूलों को खोलने के लिए तैयार है, किंतु कैबिनेट की सहमति से तय हुआ था कि पालकों की सहमति और बच्चों की 100% उपस्थिति में स्कूल खोले जाएंगे। नगरीय क्षेत्रों के जो पार्षद हैं, उनकी सहमति होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों की व्यवस्था होगी उसके बाद स्कूलों को खोला जा सकता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि चूंकि अभी कोरोना कम हुआ है तो ऐसी स्थिति में विचार कर सकते हैं कि पूरी क्षमता से स्कूलों का संचालन हो पर इसके लिए कैबिनेट में चर्चा होनी बहुत जरूरी है। कैबिनेट का जो फैसला होगा उसके हिसाब से स्कूलों का संचालन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *