अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल आदेश हुआ जारी
रायपुर – केबिनेट बैठक में मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय के बाद अब छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग से भी 100 फीसदी बच्चों के साथ स्कूल का संचालन करने निर्देश जारी हो गए है। ज्ञात हो कि प्रदेश में कोरोना महामारी के लंबे समय के बाद 02 अगस्त से 50 फीसदी बच्चों के साथ स्कूल खोलने का आदेश दिया गया था। कोरोना के संक्रमण में गिराव को देखेंते हुए राज्य सरकार ने 100 फीसदी बच्चों के साथ स्कूल खोलने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की केबिनेट बैठक में पास की थी।
स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी – छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने आज प्रदेश के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों को 100 फीसदी छात्रों के साथ स्कूल खोलने की अनुमति एवं आदेश जारी कर दिया है।