Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एनटीपीसी में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर लापरवाही

1 min read
angul news ntpc

लोगों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं कुछ भ्रष्ट अधिकारी  : स्थानीय निवासी
अंगुल : ओड़िशा की अंगुangul news ntpcल जिले में कनिहा में एनटीपीसी की कोयला द्वारा उत्पादित पावर प्लांट अवस्थित है , लेकिन पता चला है कि अभी इस संयत्र पर बहुत सारे अवहेलना के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी अनदेखी किया जा रहा है l इसका नमूने रेल पटरी पर देखने को मिला है l तालचेर से रंगाली जाने वाले 53 नंबर राजमार्ग किनारे स्थित आंबपाल गांव के निकट सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी के कारण आगे बहुत बड़े दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है l जानकारों का कहना है कि 53 नंबर राजमार्ग को अतिक्रमण करते हुए एनटीपीसी को कोयला परिवहन करने वाले मालगाड़ी हमेशा चलता रहता है , दूसरी ओर इस राजमार्ग पर हजारों की तादाद में दोपहिया, चार पहिया वाहन के साथ ट्रक आदि का आवाजाही हमेशा रहा है लेकिन देखने को मिल रहा है कि सड़क अति क्रम करने वाले रेल पटरी स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग का फाटक हर वक्त खुला रहता है l जिसके कारण अतीत में कई दुर्घटना हुई है lउसके बावजूद भी एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गया है जिसके चलते आगे भारी जानमाल का नुकसान हो सकती है l स्थानीय निवासियों का कहना है कि एनटीपीसी द्वारा सड़क निर्माण के लिए कई करोड़ रुपिया खर्च किया गया है, लेकिन मार्ग निर्माण निम्नस्तर हुआ है, लिहाजा मार्ग में आवाजाही करने वाले  गाड़ियों के भी अनेक बार बैलेंस खोते  हुए कई दुर्घटना हो चुकी है l दरअसल कहा जाए तो एनटीपीसी द्वारा बहुत सारे लागत राशि सीएसआर एवं अन्य योजना के तहत खर्च किया जा रहा है, लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के चलते सभी योजना महज एक दिखावा बनकर रह गया है साथ में अंचल के लोगों की जान पर खिलवाड़ क्या जा रहा है l इस संबंध में एनटीपीसी अधिकारियों को संपर्क करने का प्रयास किया गया था लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *