मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मरीजों की संख्या, आज 42 नये कोरोना मरीज की पुष्टि
- मैनपुर नगर में 08, बरदुला 07 ,अमलीपदर 01,उरमाल गोलामाल क्षेत्र में 26 कोरोना पाॅजिटिव पाये गये
मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है, पहली बार मैनपुर नगर से लगभग हर दिन कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं। आज रविवार को मैनपुर नगर में 08 नये मरीजों की पुष्टि हुई है। लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर कोरोना जांच किया जा रहा है। मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओं डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने मैनपुर सहित पुरे विकासखण्ड क्षेत्र के लोगों से फिर अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बगैर कोई कार्य के घर से बाहर निकले ही नहीं, तब कही जाकर कोरोना संक्रमण के चैन को तोडा जा सकता है। प्रतिदिन मैनपुर नगर व पुरे विकासखण्ड क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या चिंता का विषय है।
उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से मास्क, पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करनें, बार बार साबुन से हाथ धोने और शासन द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करने की अपील किया है।
बीएमओं डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने बतााय कि आज रविवार को मैनपुर नगर में 08, बरदुला 07 ,अमलीपदर 01,उरमाल गोलामाल क्षेत्र में 26 कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है।